कश्मीर मुद्दे पर अरुंधती रॉय के खिलाफ किए गए ट्वीट को लेकर विवादों में घिरे अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने अब कहा है कि उन्होंने जो ट्वीट किया वो बेहद जरूरी था और इफेक्टिव भी. परेश रावल ने आजतक से बातचीत में सिंगर अभिजीत और सोनू निगम की भी तारीफ की और कहा कि देश के लिए आवाज उठाने वालों को सोशल मीडिया पर गालियां दी जाती हैं और उन्हें ट्रोल किया जाता है.
परेश रावल ने कहा- अकाउंट बचाने के लिए हटाना पड़ा अरुंधती वाला ट्वीट
परेश के अनुसार उन्होंने जो ट्वीट किए वो अरुंधती के बयानों से ज्यादा बुरे नहीं थे लेकिन ट्विटर पर कुछ चुनिंदा लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है फिर चाहे वो खुद हों या फिर अभिजीत भट्टाचार्य.
परेश रावल ने सोनू निगम के ट्विटर छोड़ने की सराहना की. परेश रावल ने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता अगर ट्विटर उन्हें ब्लॉक कर दे, उनके फैंस अब भी उनके साथ हैं और वो किसी और माध्यम से उनसे जुड़ेंगे.
क्या है मामला:
दरअसल परेश रावल ने 21 मई को किए गए एक ट्वीट में कहा था, ‘अरुंधती रॉय को आर्मी जीप पर बांध देना चाहिए.' ये ट्वीट उन्होंने पिछले महीने कश्मीर में एक प्रोटेस्टर को पत्थरबाजों के खिलाफ आर्मी शील्ड के तौर पर यूज करने के सन्दर्भ में किया था. उन्होंने ट्वीट किया कि पत्थरबाज के बजाए अरुंधती रॉय को आर्मी जीप में बांधना चाहिए था.
काफी विवाद होने पर उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर लिया. हालांकि बाद में एक पत्र जारी कर कहा कि ट्विटर ने उस ट्वीट को डिलीट न करने पर अकाउंट डिलीट करने की धमकी दी थी. परेश रावल ने इस पत्र में लिखा, ‘इस लेटर के जरिए मैं अपने सभी सपोर्टर और देश के नागरिकों को बताना चाहता हूं कि 21 मई को किए गए मेरे ट्वीट को डिलीट न करने पर ट्विटर ने मुझे मेरा अकाउंट डिलीट करने की धमकी दी थी.’
गुस्से में सोनू ने छोड़ा ट्विटर, अनुपम खेर ने दी बड़ों वाली सलाह
गौरतलब है कि परेश रावल के ट्वीट का सिंगर अभिजीत ने समर्थन किया था और उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिख दिया था कि अरुंधती को गोली मार दी जानी चाहिए. इसके बाद ट्विटर ने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.
इसके बाद अभिजीत के समर्थन में सिंगर सोनू निगम सामने आए और उन्होंने 24 ट्वीट्स करते हुए कहा कि मैं अपना अकाउंट डिलीट करने वाला हूं. साथ ही उन्होंने कुछ सवाल भी उठाए और इस सोशल प्लेटफॉर्म को छोड़ने के अपने कारण गिनाए.
सोनू निगम ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि कुछ लोग मेरे इस कदम से बेहद खुश होंगे. साथ ही उन्होंने लिखा कि इस देश में सोते हुए लोगों को जगाने की आजादी है लेकिन सोने का नाटक कर रहे लोगों को कोई कुछ नहीं कह सकता.
अभिजीत के समर्थन में सोनू निगम ने छोड़ा ट्विटर, लिखा- यह थिएटर में पोर्न देखने जैसा
अनुपम खेर भी आए समर्थन में:सोनू निगम के सपोर्ट में एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, 'डियर सोनू निगम, आपने अपनी पहचान खुद बनाई है. आप साहसी, मौलिक, प्रेरणादायक और एक सफल इंसान हो. दूसरों की नकारात्मकता से खुद को प्रभावित मत होने दो.'
Dear #SonuNigam! You are a self made man. Courageous, original, inspirational, successful & a fighter. Don't let negativity of few win.:)
— Anupam Kher (@AnupamPkher) May 24, 2017