scorecardresearch
 

नसीरुद्दीन ने झुंझलाहट में कहा होगा, एंटी नेशनल कहना गलत: परेश रावल

Paresh Rawal in Seedhi Baat आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में बॉलीवुड अभिनेता, राजनेता और सांसद परेश रावल ने खुलकर बात की. इसी दौरान उन्होंने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के उस बयान पर भी बात की, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने ही देश में डर लगता है.

Advertisement
X
सीधी बात में परेश रावल
सीधी बात में परेश रावल

Advertisement

अभिनेता के बाद राजनेता की पारी खेल रहे परेश रावल ने आज तक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तक से जुड़े सवालों के जवाब दिए. इसी बीच उन्होंने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के उस बयान पर भी बात की, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने देश में डर लगता है.

परेश रावल ने कहा- "मैं नसीर साहब को सालों से जानता हूं. इसलिए दावे के साथ कह सकता हूं कि वे भारतीय से ज्यादा भारतीय हैं. उन्होंने जो कहा वह किसी झुंझलाहट में कहा होगा. आदमी कभी-कभी भावुक हो जाता है, जिसमें अल्फाज कुछ गलत इस्तेमाल हो जाते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वे कोई गलत बात कर रहे हैं. नसीर भाई या आमिर खान जैसे व्यक्त‍ि कुछ बोलते हैं तो मैं पहले कुछ सोचूंगा उसके बाद बोलूंगा. सीधे जजमेंट पास नहीं करूंगा. ये वो लोग नहीं हैं, जिनका कोई मॉटिव हो. या वे भाजपा के खिलाफ चुनाव में खड़े होने वाले हों. वे देश के भले के लिए बात कर रहे हैं. कभी-कभी भावुकतावश कोई बात निकल जाती है. नसीर भाई को एंटी नेशनल करार दे देना, गलत बात है. "

Advertisement

बता दें कि नसीरुद्दीन शाह के एक बयान से कुछ दिन पहले हंगामा खड़ा हो गया था. नसीर ने कहा था कि इस वक्त खराब माहौल है. आज देश में गाय की जिंदगी एक पुलिस अफसर की जान से ज्यादा हो गई है. इस बयान पर तमाम राजनीतिक दलों ने नसीर की आलोचना की थी. अनुपम खेर ने नसीर का विरोध किया था. हालांकि महेश भट्ट, आशुतोष राणा, स्वरा भास्कर ने नसीर का पक्ष लिया था.

इसलिए बनानी पड़ी उरी फिल्म: परेश

परेश रावल ने कहा-  उरी फिल्म बनाने की जरूरत उन लोगों के लिए पड़ी, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे और शक किया. हमने दुश्मन को सबक सिखाया है. जब 26/11 हुआ था, तब कांग्रेस सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कहा गया था, लेकिन उसने कदम पीछे खींच लिए.

'मोदी जी की आंखों में बहुत गुस्सा है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभाने के बारे में परेश रावल ने कहा- "मैंने ये नहीं कहा था कि विवेक ओबेरॉय से अच्छा किरदार मैं निभा सकता हूं, मैंने कहा था कि मैं भी कर सकता हूं. मैं मानता हूं कि एक एक्टर के तौर पर मैं सबसे अच्छा कर सकता हूं. मोदी जी के बोलने का अंदाज, हावभाव, गेटअप कोई कॉपी कर सकता है, लेकिन उनकी आंखें कहां से लाएगा. उनकी आंखों में बहुत गुस्सा है. बहुत कुछ बात है उनमें. आंखों में हमेशा ये चिंता दिखती है कि मेरा देश क्या हो सकता था और अब आगे इसे क्या बनाना है."

Advertisement
Advertisement