पुलवामा हमले के बाद मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान के घर में घुसकर की गई बमबारी के बाद पाकिस्तान का मनोबल गिरा हुआ. भारतीयों में खुशी की लहर है. लोग भारतीय वायुसेना के लिए सोशल मीडिया पर जोशीले सन्देश लिख रहे हैं. बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी ट्वीट करने में पीछे नहीं हैं.
एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल ने ट्वीट कर कहा, "वाकई एक खूबसूरत सुबह है. शुक्रिया नरेंद्र मोदी सर और सेना के बहादुर जवानों. जय हो." तमाम कलाकारों ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय वायु सेना की तारीफ की. हालांकि IAF की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एक्टर अली जफर की खामोशी शायद परेश रावल को पसंद नहीं हुई. परेश ने सोशल मीडिया पर अली जफर पर निशाना साधा.
दरअसल, अली जफर ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान की तारीफ की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, "क्या जबरदस्त स्पीच थी."
A TRULY BEAUTIFUL GOOD MORNING. THANKS @narendramodi SIR AND BRAVEHEARTS OF OUR ARMY . JAI HO . 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 26, 2019
भारत की ओर से IAF स्ट्राइक के बाद परेश रावल ने अली के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "अब स्पीचलेस (निशब्द) हो?"
वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश आखिरी बार फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में काम करते नजर आए थे. अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह अब जल्द ही नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म में काम करते नजर आएंगे. बता दें कि पुलवामा में आतंकी हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे.
Now speechless!!! https://t.co/cY8RrkfAgh
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 26, 2019
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. कई सौ किलो विस्फोटक से भरी SUV आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले में भिड़ा दी. इससे जबरदस्त धमाका हुआ और तमाम जवानों ने अपनी जान गंवा दी. भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इसे देश ने सर्जिकल स्ट्राइक 2 करार दिया है.
दिल के ख़ुश रखनेको ग़ालिब ये ख़याल अच्छा है ...! https://t.co/ygoRIBtfsH
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 27, 2019