परेश रावल पिछले तीन दशकों से अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते आए हैं. फिल्म 'हेराफेरी' में बाबुराव और 'ओह माय गॉड' में कांजीभाई का रोल उनके यादगार किरदारों में से एक है.
हर तरह के किरदार को बखूबी निभाने वाले परेश रावल अपनी अगली फिल्म 'धर्म संकट में' कुछ गंभीर सवालों पर अपनी कॉमेडी के साथ तीन अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे. इस फिल्म में परेश कभी फादर, कभी मौलवी तो कभी पंडित लुक में नजर आएंगे.
इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ अन्नू कपूर भी अहम रोल अदा कर रहे हैं. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है की एक शख्स दो धर्मो के बीच फंसा हुआ है और उसे किसी एक धर्म को चुनना है. इस फिल्म में परेश रावल धर्मपाल का किरदार निभा रहे हैं जो अपने धर्म और अपनी पहचान को खोजते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म के बारे में परेश रावल ने कहा, 'धरम संकट में' एक अच्छी फिल्म है, यह फिल्म एक सन्देश देती है. मैं काफी भाग्यशाली हूं कि इस तरह का रोल मेरे हिस्से में आया है. यह किरदार जरूर ही दर्शकों का और मेरे फैंस का मनोरंजन करेगा.
यह फिल्म 10 अप्रैल 2015 को रिलीज होने जा रही है.