पुलवामा हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद से ही देश भर में गमगीन माहौल है लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी नेता और एक्टर परेश रावल ने हाल ही में पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की थी.
दरअसल पुलवामा हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के दौरान राहुल गांधी अपने फोन में देखते हुए नजर आ रहे हैं. परेश द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को देखकर कई लोगों ने उनकी आलोचना की और इसे एजेंडा से प्रभावित पोस्ट बताया. कई लोगों ने ये भी लिखा कि देश में इस समय राजनीति से ऊपर उठकर एक राष्ट्र के तौर पर एकता की जरुरत है. इश्कबाज़ एक्टर नकुल मेहता ने भी परेश के इस ट्वीट पर जवाब दिया है. उन्होंने परेश की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि ये व्यर्थता की राजनीति है.
नकुल ने इससे पहले अपने एक ट्वीट में जवानों की शहादत पर शोक जताया था और त्रासदी से जूझते शहीदों के परिवारों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की थी. गौरतलब है कि फिल्मी सितारों से लेकर टीवी के कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस हमले की कड़ी निंदा की है. करणवीर बोहरा इस बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए थे.Politics of nothingness! https://t.co/Aj07dmcN46
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) February 16, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
🌲 Santa meets Bond Very merry Christmas 🎁🎅❤️ . . 🎞️ @omkar.kocharekar
View this post on Instagram
सोनू निगम ने इस हमले पर व्यंग्य करते हुए कहा था कि सेक्युलर लोगों को इस बात पर शोक नहीं मनाना चाहिए. इसके अलावा जावेद अख्तर और शबाना आजमी अपना पाकिस्तान का दौरा रद्द कर चुके हैं. उरी एक्टर मोहित रैना ने पाकिस्तान के साथ कल्चरल संबंधों को खत्म करने की बात भी कही थी.