बॉलीवुड एक्टर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद परेश रावल एक बार फिर अपने नए ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर अपने बेबाकी के लिए मशहूर इस एक्टर ने हाल ही में पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर तंज कसा है. उन्होंने हामिद अंसारी के लिए ट्वीट में कहा है Get well soon.
परेश रावल ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, मैं श्री हामिद अंसारी जी के लिए लंबें और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं इसलिए जल्दी ठीक हो जाइए.
परेश रावल ने हामिद अंसारी के हाल ही में उप राष्ट्रपति के पद से मुक्त होने से पहले दिए गए बयान पर निशान साधा है. इस बयान में हामिद अंसारी ने मुसलमानों के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि देश मुसलमानों को बेचैनी और असुरक्षा की भावना का एहसास होता है.' हामिद अंसारी ने ये बयान असहनशीलता और गौरक्षकों की गुंडागर्दी की बढ़ रहीं घटनाओं के चलते दिया था.Wishing shri Hamid Ansari ji a long and a healthy life so plz GET WELL SOON !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 10, 2017
हामिद अंसारी के इस बयान की आलोचना सिर्फ परेश रावल ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कई नता भी कर रहे हैं. हामिद अंसारी के इस बयान पर बीजेपी शाहनवाज हुसैन के नेता ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा, मुसलमानों के रहने के लिए भारत से बेहतर कोई मुल्क नहीं है और ना ही एक हिन्दू से अच्छा दोस्त उन्हें मिल सकता है.
No better country than India for Muslims and no better friend than Hindus: Shahnawaz Hussain,BJP on VP Ansari pic.twitter.com/uL9G6ZjEM6
— ANI (@ANI) August 10, 2017