scorecardresearch
 

अनुष्का के हॉरर का अर्जुन ने उड़ाया मजाक, किया ये फनी कमेंट

जहां अनुष्का फिल्म परी को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही थीं, वहीं जब ये फोटो एक्टर अर्जुन कपूर की नजर में पड़ी तो उन्होंने चुटकी लेने में देरी नहीं की.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा-अर्जुन कपूर
अनुष्का शर्मा-अर्जुन कपूर

Advertisement

साल 2018 में आई अनुष्का शर्मा की फिल्म परी को रिलीज हुए 2 हो गए हैं. बॉलीवुड की बढ़िया और सबसे अलग हॉरर फिल्मों में से एक परी ने क्रिटिक्स का दर्शकों का दिल जीता था. अब इसकी दूसरी सालगिरह पर अनुष्का शर्मा ने फिल्म को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में अनुष्का ने बताया कि कैसे ये उनके लिए एक मुश्किल रोल था और उन्होंने इसे लिए कितनी मेहनत की और क्या-क्या सीखा.

ऐसे में एक्टर अर्जुन कपूर ने अनुष्का का मजाक उड़ाने में जरा भी देरी नहीं की. अनुष्का के फोटो पर कमेंट कर अर्जुन ने उन्हें चुटकी ली है.

इमोशनल हुई अनुष्का

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर फिल्म परी का एक सीन शेयर किया, जिसमें वे छत से उल्टी लटक कर झांक रही हैं. उनके बाल बिखरे हैं और ये सीन काफी डरावना है. इस फोटो के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा, 'परी ने मुझे एक नई राह दिखाई और मैंने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कुछ अलग किया. ये एक समझदारी से बनाई गई हॉरर फिल्म थी, जिसने मुझे कुछ नया करने और कड़ी मेहनत करने पर मजबूर किया. इसकी वजह से मुझे अपने बारे में नई बातें सीखने को मिलीं और मैंने एक ऐसे किरदार के बारे में भी सीखा जो पहले बहुत कम ही लोगों ने निभाया है.'

Advertisement

View this post on Instagram

Pari made me set course towards an uncharted territory & I tried to entertain audiences with something unique. It was a genre-bending, intelligent horror film and it helped me push the envelope. It gave me the chance to explore myself in a genre & a character that I had never done before & had not seen many explore too. I’m thankful to the love & appreciation that the film received. #2YearsOfPari

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अर्जुन की मस्ती

जहां अनुष्का इस फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही थीं, वहीं जब ये फोटो एक्टर अर्जुन कपूर की नजर में पड़ी तो उन्होंने चुटकी लेने में देरी नहीं की. अर्जुन ने फट से इस डरावनी फोटो पर कमेंट कर अनुष्का का मजाक उड़ाया. उन्होंने लिखा, 'तुम्हें ये हेयरस्टाइल दोबारा बनाना चाहिए.'

33 सालों में इतना बदले रामायण के सीता राम, कॉमेडी शो में बनकर आएंगे गेस्ट

Sooryavanshi Trailer: अक्षय की सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज, ट्विटर ने ऐसे ली चुटकी

बता दें कि फिल्म परी, 2 मार्च 2018 को रिलीज हुई थी. इसमें अनुष्का शर्मा के साथ बंगाली एक्टर परमब्रत चट्टोपाध्याय और रजत कपूर ने काम किया था. फिल्म का निर्देशन परोसित रॉय ने किया था और ये अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स तले बनी पहली फिल्म थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement