बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' का नया टीजर आउट हो गया है. यह फिल्म अनुष्का शर्मा के होम प्रोड्क्शन की तीसरी फिल्म है. इस लुक में अनुष्का एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. उनकी आंखों, कपड़ों और बैकग्राउंड का रंग नीला है, जो फिल्म के डरावने और डार्क साइड को दर्शाता है. यह एक हॉरर फिल्म होगी.
बता दें, 'फिलौरी' और 'NH10' के बाद अनुष्का 'परी' को भी प्रोड्यूस कर रही हैं . वो अपने भाई करनेश शर्मा के साथ मिलकर इस फिल्म में काम कर रही हैं. इससे पहले भी अनुष्का के भाई करनेश उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
विराट के साथ नहीं मनेगा अनुष्का का वैलेंटाइन, होंगी इस एक्टर के साथ
फिल्म का निर्देशन निर्देशक प्रोसित रॉय करेंगे. अनुष्का के साथ फिल्म में बंगाली फिल्मों के कलाकार परमब्रता चटर्जी अहम भुमिका में नजर आएंगे. अनुष्का आजकल शाहरुख खान की फिल्म जीरो की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में शाहरुख बौने के किरदार में नजर आएंगे.