scorecardresearch
 

परिणीता: विद्या ने किया कड़ा संघर्ष, दिए थे 60 से ज्यादा स्क्रीन टेस्ट

विद्या की फिल्म परिणीता को 15 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में विद्या के अपोजिट सैफ अली खान और संजय दत्त थे. उस वक्त सैफ और संजय दोनों ही जाने-माने सितारे थे. विद्या के लिए खुद को उभारकर निकालना मुश्किल था, लेकिन विद्या ने अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाई.

Advertisement
X
सैफ अली खान और विद्या बालन
सैफ अली खान और विद्या बालन

Advertisement

बॉलीवुड में विद्या बालन की पहचान लीक से हटकर अपने दम पर फिल्म हिट कराने वाली एक्ट्रेस के तौर पर है. करीब हर फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा जाता है फिर चाहे वो मिशन मंगल हो या तुम्हारी सुलू या फिर डर्टी पिक्चर. लेकिन उनकी करियर जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उनकी पहली फिल्म (परिणीता) जिसने विद्या को स्टार बना दिया था उसके लिए भी उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी. उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म परिणीता (2005) के लिए 60 से ज्यादा स्क्रीन टेस्ट देने पड़े थे.

मालूम हो कि विद्या की फिल्म परिणीता को 15 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में विद्या के अपोजिट सैफ अली खान और संजय दत्त थे. उस वक्त सैफ और संजय दोनों ही जाने-माने सितारे थे. विद्या के लिए खुद को उभारकर निकालना मुश्किल था, लेकिन विद्या ने अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाई. इस फिल्म से ही विद्या ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

Advertisement

काफी सारी एड फिल्म्स और म्यूजिक वीडियोज में काम करने के बाद विद्या बालन ने विधु विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसमें उनकी मदद की थी फिल्म के डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने.

View this post on Instagram

#15YearsofParineeta ❣️ Thank You 🙏👇 @vidhuvinodchoprafilms @pradeepsarkar @duttsanjay #SaifAliKhan @raima @diamirzaofficial @moitrashantanu @swanandkirkire @subarna_ray_chaudhuri @tanushreeherself @pavitrsaith @sohini_paula #JoyDutta

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

डायरेक्टर को था विद्या पर भरोसा

पीटीआई की खबर के मुताबिक, विद्या ने अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए कहा था, "मैं एड फिल्में कर रही थी और मैंने कुछ साउथ फिल्मों को साइन किया था, लेकिन मेरी पहली साउथ फिल्म बीच में ही रोक दी गई थी और फिर दूसरे निर्देशकों ने मुझे उनकी फिल्मों से बाहर निकाल दिया था. मैंने म्यूजिक वीडियो करना शुरू कर दिया. लेकिन दादा (निर्देशक प्रदीप सरकार) ने मुझे बताया था कि वो मेरे साथ एक फिल्म बनाएंगे.''

माहिरा को इम्प्रेस करने के लिए पारस बने शेफ, दोनों के बीच पक रहा है कुछ?

साथ निभाना साथिया के अहम संग हुआ फ्रॉड, ऑनलाइन शॉपिंग में उड़ गए इतने

फिल्म में कोई बड़ा स्टार चाहते थे निर्माता

"प्रदीप सरकार स्क्रिप्ट लेकर चोपड़ा (निर्माता) के पास गए और चोपड़ा एक बड़ा स्टार चाहते थे लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अगर मैं ये दिखाने में सक्षम हूं कि मैं रोल कर सकती हूं तो वे मुझे फिल्म में ले लेंगे. मैंने 60 से अधिक स्क्रीन टेस्ट दिए. भारतीय लुक, वेस्टर्न लुक, घुंघराले बाल, सीधे बाल, सॉन्ग, इमोशनल सीन वगैरह-वगैरह.''

Advertisement

विद्या ने कहा, "मैं करती रही लेकिन बाद में मैं तंग आ गई क्योंकि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या वो मुझे फिल्म में लेने जा रहे हैं या नहीं. और जिस पल मैंने हार मान ली, उसी समय मुझे फिल्म मिल गई.''

Advertisement
Advertisement