scorecardresearch
 

हंसी तो फंसी में परिणीति बनी हैं ड्रामाक्वीन

हंसी तो फंसी का ड्रामा क्वीन गाना रिलीज हो गया है. जैसा फिल्म के नाम और कास्ट से ही जाहिर है कि फिल्म युवा तेवरों से लबरेज है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

हंसी तो फंसी का ड्रामा क्वीन गाना रिलीज हो गया है. जैसा फिल्म के नाम और कास्ट से ही जाहिर है कि फिल्म युवा तेवरों से लबरेज है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं.

Advertisement

ड्रामाक्वीन नाम के इस सांग में परिणीति जमकर धमाल कर रही हैं और सिद्धार्थ को हक्का-बक्का करती नजर आ रही हैं.

सिद्धार्थ फिल्म में निखिल का किरदार निभा रहे हैं तो परिणीति मीता के रोल में हैं. परिणीति फिल्म में टॉम बॉय रोल में हैं और भरपूर मस्ती कर रही हैं. फिल्म को विनिल मैथ्यू ने डायरेक्ट किया है.

खास यह कि फिल्म में दोनों के रोल को खास बनाने के लिए विनिल ने परिणीति और सिद्धार्थ के लिए अलग-अलग वर्कशॉप्स का आयोजन किया था.

Advertisement
Advertisement