परिणीति चोपड़ा ने जिस एक्टर के साथ फिल्म कर इंडस्ट्री में पहचान बनाई, अब वे उसके साथ छह साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगी. परिणीति इस एक्टर की इतनी दीवानी है कि उसके लिए लड़ाई झगड़ा भी कर सकती हैं.
परिणीति चोपड़ा की अर्जुन कपूर के साथ में दूसरी फिल्म रिलीज होने जा रही है. ये है दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार'. इस फिल्म और अर्जुन कपूर के अपनी दोस्ती के बारे में परिणीति ने कुछ बातें शेयर की हैं.
परिणीति की लाइफ में हुई एक्स बॉयफ्रेंड की एंट्री, साथ बिता रहे समय!
परिणीति ने कहा कि हम दोनों इंडस्ट्री में नए- नए थे, लेकिन दोनों के बीच में अच्छी बॉन्डिंग थी. दोनों के बीच गहरा लगाव था. मजाकिया अंदाज में उन्होंने ये भी कहा कि अर्जुन खुशनसीब हैं कि उनको फिर से उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है.
आगे उन्होंने ये भी कहा कि अर्जुन उन्हें इस हद तक पसंद हैं कि वो किसी के भी मुंह से अर्जुन की बुराई नहीं सुन सकतीं . उनके मुताबिक वो अर्जुन से बहुत प्यार करती हैं और किसी से भी अर्जुन के लिये लड़-झगड़ सकती हैं, यहां तक की जान भी ले सकती हैं.
गोलमाल के बाद केसरी में अक्षय के सामने दिखेंगी परिणीति
फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म एक कॉरपोरेट लड़की की कहानी है जो अपने लक्ष्य को लेकर बहुत दृढ़ है. वो अपने सपनों को पूरा करने के लिये अनुशासित और एकाग्र होकर काम करती है. और कई महिलाओं के लिये जो खासकर की कॉरपोरेट दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती हैं यह फिल्म एक अच्छा उदाहरण है. फिल्म इस साल 18 अगस्त को रिलीज की जाएगी.