परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा एक दूसरे की बहन होने के साथ-साथ एक दूसरे की अच्छी दोस्त भी हैं. दोनों हमेशा ही एक दूसरे के करियर को लेकर सर्पोटिव रही हैं. हाल ही में परिणीति ने ट्रैफिक में खुद को बोर होने से बचाने के लिए अपने ट्विटर पेज पर '#आस्क परिणीति चोपड़ा' सेशन शुरू किया. इस सेशन में उन्होंने बहन प्रियंका के साथ फिल्म करने के बारे में बताया.
इनमें से एक फैन ने पूछा कि कौन सी ऐसी फिल्म है जिसमें वह अपनी कजिन प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना चाहेंगी. इस पर परिणीति ने कहा कि वह मिमी दीदी (प्रियंका चोपड़ा) के साथ एक्शन ड्रामा में स्क्रीन शेयर करना चाहेंगी जिसमें दोनों बहन गाना गा सके.
Nice question! I think we should do a two girl action movie where we both can sing too 😍 what say mimi didi @priyankachopra #AskParineeti https://t.co/yJm9AfxfhY
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) July 6, 2019
View this post on Instagram
Advertisement
इस फन सेशन में परिणीति से उनके फैंस ने कई सवाल पूछे, जिसके जवाब परिणीति ने दिए. एक फैन ने सवाल में यह पूछा कि क्या वह शाहिद कपूर के साथ फिल्म करना चाहेंगी. तो इसपर परिणीति ने कहा कि वह शाहिद के साथ जरूर काम करना चाहेंगी बशर्ते स्क्रीप्ट अच्छी हो. खैर उनके इस सवाल जवाब वाले सेशन ने ट्रैफिक का समय तो काट दिया लेकिन भविष्य में क्या सच में परिणीति, प्रियंका और शाहिद के साथ काम करेंगी.
View this post on Instagram
Stop to smile! 🌼🦋 (Hiding my film costume under that shawl) #NamasteEngland
बहरहाल, फिल्मों की बात करें तो परिणीति को पिछली बार केसरी में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. परिणीति को जल्द ही जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा जाएगा. इसके अलावा परिणीति सायना नेहवाल की बायोपिक में भी नजर आएंगी.