scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा संग कैसी फिल्म में काम करना चाहती हैं परिणीति चोपड़ा, द‍िया जवाब

परिणीति ने '#आस्क परिणीति चोपड़ा' सेशन में बहन प्रियंका के साथ फिल्म करने को लेकर दिलचस्प बात शेयर की है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा (फाइल फोटो)
प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा (फाइल फोटो)

Advertisement

परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा एक दूसरे की बहन होने के साथ-साथ एक दूसरे की अच्छी दोस्त भी हैं. दोनों हमेशा ही एक दूसरे के करियर को लेकर सर्पोटिव रही हैं. हाल ही में परिणीति ने ट्रैफिक में खुद को बोर होने से बचाने के लिए अपने ट्व‍िटर पेज पर '#आस्क परिणीति चोपड़ा' सेशन शुरू क‍िया. इस सेशन में उन्होंने बहन प्रियंका के साथ फिल्म करने के बारे में बताया.

इनमें से एक फैन ने पूछा कि कौन सी ऐसी फिल्म है जिसमें वह अपनी कजिन प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना चाहेंगी. इस पर परिणीति ने कहा कि वह मिमी दीदी (प्रियंका चोपड़ा) के साथ एक्शन ड्रामा में स्क्रीन शेयर करना चाहेंगी जिसमें दोनों बहन गाना गा सके.

View this post on Instagram

THE MEHNDI. The job of us bridesmaids was to make sure the bride was happy and comfortable at all times. But we didn’t have to worry about it - coz Nick promised to do it all his life. Welcome to the family Nick jiju!! Im so so happy that the Jonas and Chopra family are now united!!! 💛

Advertisement

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

इस फन सेशन में परिणीति से उनके फैंस ने कई सवाल पूछे, जिसके जवाब परिणीति ने दिए. एक फैन ने सवाल में यह पूछा कि क्या वह शाहिद कपूर के साथ फिल्म करना चाहेंगी. तो इसपर परिणीति ने कहा कि वह शाहिद के साथ जरूर काम करना चाहेंगी बशर्ते स्क्रीप्ट अच्छी हो. खैर उनके इस सवाल जवाब वाले सेशन ने ट्रैफिक का समय तो काट दिया लेकिन भविष्य में क्या सच में परिणीति, प्रियंका और शाहिद के साथ काम करेंगी.

View this post on Instagram

Stop to smile! 🌼🦋 (Hiding my film costume under that shawl) #NamasteEngland

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

बहरहाल, फिल्मों की बात करें तो परिणीति को पिछली बार केसरी में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. परिणीति को जल्द ही जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा जाएगा. इसके अलावा परिणीति सायना नेहवाल की बायोपिक में भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement