scorecardresearch
 

इस पॉप सिंगर की ड्रेस कॉपी कर परिणीति चोपड़ा ने लूटी वाहवाही

बॉलीवुड में ड्रेस कॉपी किए जाने का चलन पुराना है. लेकिन परिणीति चोपड़ा ने न सिर्फ ड्रेस कॉपी की, बल्कि वे इस पर काफी प्रशंसा भी पा रही हैं.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा और रिहाना
परिणीति चोपड़ा और रिहाना

Advertisement

परिणीति चोपड़ा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टूरिज्म की ब्रैंड एम्बेसडर बनाई गई हैं. वे इस समय ऑस्ट्रेलिया में ही अपना हॉलिडे मना रही हैं. इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. लेकिन उन्होंने जो ड्रेस पहनी है, उसे पॉप सिंगर रिहाना की कॉपी बताया जा रहा है.

 

Filmy! 👗🎒 #TourismBrandAmbassador #SeeAustralia @sanjanabatra @gohar_shaikh

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

 

रिहाना ने इसी तरह की ऑफ शॉल्डर एल्बेटा फेरेटी ड्रेस अपने एक म्यूजिक वीडियो में पहनी थी. इसकी कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है. हालांकि, परिणीति और रिहाना की ड्रेस हुबहु एक जैसी नहीं हैं, इनके डिजाइन में अंतर है. गले के डिजाइन अलग हैं. लेकिन कलर और बाकी चीजें एक जैसी हैं.

परणीति ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं और दोनों ही आकर्षक हैं. पहली तस्वीर पर परिणीति को करीब तीन लाख लाइक मिले हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टूरिज्म की ब्रैंड एम्बेसडर बनने वाली परिणीति चोपड़ा तीसरी बॉलीवुड एक्टर हैं, इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणवीर सिंह ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

Advertisement

परिणीति चोपड़ा बनी दुल्हन, देखें उनका लेटेस्ट फोटोशूट

इस समय परिणीति क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अफेयर के कारण भी चर्चा में हैं. माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या के दिल में परिणीति चोपड़ा को अलग जगह मिल गई है. दरअसल इसकी शुरुआत हुई परिणीति के एक ट्वीट से हुई है. इसके जबाव में 23 साल के पंड्या ने कुछ ऐसा लिख दिया कि फैंस मान बैठे हैं कि पंड्या-परिणीति में कुछ जरूर चल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement