scorecardresearch
 

प्रियंका की शादी में जूते चुराएंगी परिणीति, जीजू निक संग हुई डील

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी इस साल हो सकती है. ऐसे में एक्ट्रेस की कजिन सिस्टर परिणीति चोपड़ा ने जीजू निक के जूते चुराने की तैयारी कर ली है. उन्होंने निक संग डील की है.

Advertisement
X
निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा
निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की हाल ही में रोका सेरेमनी हुई है. उनकी सगाई भी हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि इस साल दोनों की शादी हो जाएगी. तभी तो एक्ट्रेस के घरवालों ने सारी तैयारियां शुरू कर ली है. प्रियंका की कजिन सिस्टर परिणीति चोपड़ा ने भी जीजा निक के जूते चुराने की प्लानिंग कर ली है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर जब परिणीति से सवाल किया गया कि क्या वे निक जोनस के जूते चुराएंगी? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने तुरंत कहा- ''हां जरूर. मैंने तो अभी से उनके साथ अपनी डील को लेकर मोलभाव करना शुरू कर दिया है. प्रियंका इस सबकी गवाह हैं.''

Parineeti Chopra strikes the pose with her "Brother-in-law and sis" After the official announcement by Priyanka Chopra and Nick jonas about their engagement , Today pari has posted a picture of herself with the new couple.😍 FOLLOW 4 MORE- @celebrities_stufff @parineetichopra @priyankachopra @nickjonas #celebrities_stuff . . . . . . . . . #priyankachopra #priyankachoprafans #priyanka #priyanka_chopra #nickjonas #nickjones #nick #parineetichopra #parineetichoprafans #parineeti #engagement #bollywood #bollywoodnews #bollywoodcelebrities #bollywoodcelebrity #celebrity #celeb #indiancelebrities #hollywood #hollywoodnews #couplegoals #indiancouple #bollywoodcouple #bollywoodactors #couple #followformore

Advertisement

A post shared by celebrities stuff (@celebrities_stufff) on

बता दें, निक-प्रियंका के रोके के बाद परिणीति ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा, 'आज मैंने मैजिक और फेरीटेल स्टोरी को महसूस किया. मीमी दीदी जब हम बच्चे थे तो मुझे याद है मैं घर-घर खेला करती थी. हम शर्मीली दुल्हनें बनते थे, हमारे झूठमूठ के बच्चे होते थे और हम अपने पतियों को चाय सर्व करती थे.''

''हमें हमेशा प्यार के जादू पर भरोसा था और उम्मीद थी कि हमें एक दिन अपने लिए परफेक्ट इंसान मिलेगा. लेकिन आज कुछ भी झूठमूठ नहीं है. मैं उनके लिए इससे परफेक्ट इंसान के बारे नहीं सोच सकती. मैं जानती हूं कि निक आप उनके परफेक्ट हैं. उन्हें आप प्यार देना क्योंकि वो आपको पागलों की तरह प्यार करती हैं. उनकी हिफाजत करना क्योंकि वो बाहर से स्ट्रॉन्ग लेकिन अंदर से सॉफ्ट हैं.''

Today I witnessed magic and a fairytale ... When we were kids, mimi didi and I used to play “ghar ghar”. We would pretend to be shy brides, have imaginary children, and serve tea to our husbands! 🙈🙈 cheesy, but its because we always believed in the magic of love and hoped we would both find that perfect man for us one day!! Today there was no pretending. I cant think of a more a perfect man for her. Like I said this morning, there are two ways of judging a human being. One - travel with them, and two, eat with them. Nick, I have done both with you. And so I know you’re perfect for her!! Love her, because she loves you like mad! Protect her, because shes strong, but a soft soul inside. I love you both and wish you all the happiness forever!!!!! HAPPY ROKA AND FUTURE WEDDING!! 💍💑@priyankachopra @nickjonas

Advertisement

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

बता दें, शनिवार की सुबह प्रियंका और निक की रोका सेरेमनी हुई थी. इस खास मौके पर निक जोनस के माता पिता भी ट्रैडिशनल इंडियन लुक में नजर आए थे. रोका सेरेमनी के बाद शाम को करीबी दोस्तों और चुनिंदा बॉलीवुड सेलेब्स के लिए पार्टी रखी गई थी. निक जोनस अपने माता-पिता के साथ विदेश चले गए हैं. हालांकि फिलहाल इंडिया में ही हैं. एक्ट्रेस अपनी फिल्म ''द स्काई इज पिंक'' की शूटिंग खत्म करेंगी.

Advertisement
Advertisement