यशराज की आने वाली फिल्म 'किल दिल' में परिणीति चोपड़ा एक डिफरेंट लुक में नजर
आएंगी. इस फिल्म में परिणीति हॉट और ग्लैमरस लुक में एक्टिंग करती नजर
आएगी. परिणीति ऐसे अंदाज में दिखेंगी, जिसमें वे पहले कभी नहीं दिखी हैं.
उन्होंने पहली बार किसी फिल्म में स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहना है.
'किल दिल' के ट्रेलर में परिणीति की जितनी भी झलक देखने को मिली है, उससे उनका किरदार काफी बोल्ड लग रहा है. परिणीति अकसर अपनी फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाती हैं. हालांकि हर फिल्म में उनके बोल्ड होने का अंदाज़ उनके हर किरदार से काफी अलग होता है.
'किल दिल' का निर्देशन शाद अली ने किया है. फिल्म में परिणीति के अलावा रणवीर सिंह, गोविंदा और अली जफर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी. देखें इस अदा से वे कितने दिलों पर बिजलियां गिराती हैं.