scorecardresearch
 

... और परिनीति ने खोया अक्षय संग फिल्म करने का मौका

परिनीति चोपड़ा यश राज फिल्म्स से किए समझौते से बंधी हुई हैं और उन्हें दूसरी फिल्म चुनने की आजादी नहीं है.

Advertisement
X
परिनीति चोपड़ा
परिनीति चोपड़ा

अभिनेता रणवीर सिंह 'यश राज फिल्म्स' (वाईआरएफ) से बाहर की फिल्में कर रहे हैं वहीं 'लेडिज वर्सेज रिकी बहल' फिल्म में उनकी सह-अभिनेत्री रहीं परिनीति चोपड़ा इस बैनर से किए समझौते से बंधी हुई हैं और उन्हें दूसरी फिल्म चुनने की आजादी नहीं है.

Advertisement

ऐसा खबर है कि वह तमिल की सफल फिल्म 'थुप्पक्की' के हिंदी संस्करण में काम करना चाहती थीं और इसके निर्माता विपुल शाह ने उनके सामने यह प्रस्ताव भी रखा था.

संभवत: इसके अभिनेता अक्षय भी उन्हें इस फिल्म में लेना चाहते थे लेकिन 'वाईआरएफ' ने परिनीति को यह समझौते नहीं तोड़ने दिया.

आदित्य चोपड़ा ने परिनीति को 'वाईआरएफ' से बाहर की फिल्में करने से मना किया जो इस बैनर के तले निर्देशक मनीष शर्मा की फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement