scorecardresearch
 

खड़के ग्लासी सॉन्ग की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं परिणीति चोपड़ा

खबर है कि 'खड़के ग्लासी' के शूट के दौरान परिणीति चोपड़ा चोटिल हो गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो गाने के एक सीक्वेंस शूट के दौरान परिणीति का हाथ धोखे से सेट पर लगे किसी समान से टकरा गया था, ऐसे में उनकी उंगली में चोट लग गई थी. 

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा

Advertisement

इन दिनों परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म जबरिया जोड़ी को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आएंगी. इसका ट्रेलर और कई गाने जारी कर दिए गए हैं जिन्हें लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब खबरें आ रही हैं कि 'खड़के ग्लासी' के शूट के दौरान परिणीति चोटिल हो गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो गाने के एक सीक्वेंस शूट के दौरान परिणीति का हाथ धोखे से सेट पर किसी चीज से टकरा गया था, ऐसे में उनकी उंगली में चोट लग गई थी. बावजूद इसके उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी और पूरी शिद्दत के साथ इसे कंप्लीट किया.

बता दें कि खड़के ग्लासी सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है. रिलीज होने के साथ ही यह सॉन्ग हर किसी की जुबान पर चढ़ गया है. इस गाने को परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया है. गाने में हनी सिंह का रैप है. हनी के अलावा अशोक मस्ती और ज्योतिका तंगरी ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. गाने का म्यूजिक अशोक के साथ मिलकर तनिष्क बागची ने तैयार किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Me at any time of the day nowadays. 📞 Spent 17 years of my life without a phone and now can’t do a single thing without it. Miss the simpler time sometimes! #Kalyug 🤣

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

View this post on Instagram

All the summer in the world! ⛱

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभय सिंह का रोल प्ले किया है जो जबरन शादी करवाने का काम करता है. उनका सामना परिणीति चोपड़ा से होता है जो फिल्म में बबली यादव के किरदार में हैं. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन दोनों की शादी में बड़ा ट्विस्ट आता है. कहानी की बात करें तो ये बिहार में होने वाले पकड़वा विवाह पर आधारित है.

गौरतलब है कि ये एक मल्टीस्टारर मूवी है. इसमें परिणीति और सिद्धार्थ के अलावा संजय मिश्रा, अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी,  नीरज सूद समेत तमाम सितारे शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है और यह 9 अगस्त को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement