Kill Dill में परिणीति चोपड़ा का बिंदास अंदाज
लेडी वर्सेज रिकी बहल के बाद परिणीति चोपड़ा और रणवीर सिंह की जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है. किल दिल में रणवीर और परिणीति की जोड़ी एक साथ है और फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं. दोनों ही बड़े ही दिलचस्प अंदाज मे नजर आ रहे हैं.
X
Kill Dill में परिणीति चोपड़ा का बिंदास अंदाज
- नई दिल्ली,
- 15 सितंबर 2014,
- (अपडेटेड 15 सितंबर 2014, 1:38 PM IST)
लेडी वर्सेज रिकी बहल के बाद परिणीति चोपड़ा और रणवीर सिंह की जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है. किल दिल में रणवीर और परिणीति की जोड़ी एक साथ है और फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं. दोनों ही बड़े ही दिलचस्प अंदाज मे नजर आ रहे हैं.
परिणीति ने अभी तक की अपनी अधिकतर फिल्मों में बिदांस लड़की वाले किरदार किए हैं और लगता है कि वे एक बार फिर इसी अंदाज में आ रही हैं. पोस्टर में वे लेदर जैकेट और जीन्स में जबरदस्त लग रही हैं और फिल्म के तीखे मिजाज को पेश कर रही हैं.
रोमांटिक ऐक्शन फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में परिणीति और रणवीर के साथ अली जफर भी हैं. देखना यह है कि बिंदास रणवीर और परिणीति की जोड़ी दर्शकों के दिलों में किस तरह उतर पाती है.
यशराज बैनर और आदित्य चोपड़ा की किल दिल 14 नवंबर को रिलीज हो रही है.