scorecardresearch
 

रिहर्सल के दौरान परिणीति चोपड़ा के पैर में लगी चोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जी तोड़ प्रैक्टिस के चक्कर में अपने पैर पर चोट लगा बैठी हैं.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड में इस समय यह खबर आग की तरह फैली हुई है कि वरुण धवन, कटरीना कैफ, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कुछ दूसरे एक्टर्स 'ड्रीम टीम टूर 2016' के लिए अमेरिका जाने की तैयारियों में लगे हुए हैं.

यह तमाम एक्टर्स अमेरिका के 5 अलग-अलग शहरों में परफॉर्म करेंगे, जिसके लिए आजकल ये जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इसी दौरान लगता है कि परिणीति को किसी की नजर लग गई जो वो प्रैक्टिस के दौरान अपना पैर चोटिल कर बैठीं.

परिणीति इस टूर के लिए वरुण धवन के साथ प्रैक्टिस कर रही थीं. इससे पहले फिल्म 'ढिशूम' के सॉन्ग 'जानेमन आह' में भी ये दोनों सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा चुके हैं. इसलिए इन दोनों की साथ में होने वाली परफॉर्मेंस से सभी को बहुत उम्मीदें हैं. दोनों पिछले कुछ दिनों से दिन-रात प्रैक्टिस करते नजर आते हैं.

Advertisement

हाल ही में जब ये दोनों देर रात तक अपने एक्ट की रिहर्सल कर रहे थे तभी परिणीति के पैर में चोट लग गई. वरुण ने ट्वीट करते हुए भी लिखा, '#ड्रीमटीम की रिहर्सल जारी है. सबसे ज्यादा मेहनती के साथ मेहनत कर रहा हूं - @परिणीतिचोपड़ा. जो अपने पैर को चोटिल कर बैठी हैं लेकिन जल्दी ठीक हो जाएंगी.' हालांकि यह चोट बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है.

इसी बीच सूत्रों से पता चला है कि वरुण धवन अपने एक्ट के दौरान सलमान खान के 'जुड़वां' फिल्म के डांस स्टेप्स री-क्रिएट करते नजर आएंगे. यह पूरा टूर करन जौहर ने तैयार किया है और यह 12 अगस्त से शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement