परिणीति चोपड़ा का करियर अच्छा नहीं चल रहा है. उनकी पिछली फिल्में कुछ खास रंग नहीं दिखा सकीं. उन्होंने एक आइटम सांग किया था, 'ढिशूम' में जो रंग नहीं जमा सका. अब वे अपनी अगली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' में वे गाना गाती नजर आ रही हैं. लेकिन सितारों को यह समझना चाहिए कि अगर आवाज अच्छी नहीं है तो प्लीज उसका इस्तेमाल गायकी के लिए न करें.
शायद परिणीति पर अपनी हमउम्र अभिनेत्रियों के साथ मुकाबला करने की होड़ होगी, जिस वजह से वे फिल्म में गाना गाने के लिए मजबूर हुईं क्योंकि श्रद्धा कपूर 'आशिकी-2' में गा चुकी हैं और आलिया भट्ट ने भी 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' में अपने सुर दिए हैं. इसके अलावा दोनों ही अभिनेत्रियां कई मौकों पर अपनी आवाज का जलवा दिखाती नजर आई हैं. इस गायकी का इन सबको फायदा भी मिला है. फिर उनकी खुद की बहन प्रियंका चोपड़ा तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गायकी के झंडे गाड़ चुकी हैं.
'मेरी प्यारी बिंदू' की शूटिंग पूरी, परिणीति ने शेयर की ये तस्वीर
उनकी आने वाली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' का गाना 'माना कि हम यार नहीं गाने के शब्द कहीं समझ नहीं आते हैं और गाने में मेलॉडी की कमी भी नजर आती है. वैसे परिणीति गाने में खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन अगर उन्होंने यह गाना किसी और से गवा दिया होता तो शायद बात कुछ और ही होती. इस गीत में लय पूरी तरह से मिसिंग है और सिर्फ एक स्टार का जलवा नजर आता है.
आयुष्मान-परिणीति ने गाया 'मेरी प्यारी बिंदु', देखें वीडियो
परिणीति ने अपने इस गाने को ट्विटर पर भी शेयर किया है. 'मेरी प्यारी बिंदु' की मई में रिलीज होगी. इस फिल्म में परिणीति के साथ लीड रोल में आयुष्मान नजर आएंगे. आयुष्मान उपन्यासकार के किरदार में हैं, वहीं परिणीति सिंगर के रल में नजर आएंगी.
My first attempt at singing! What do you think? #MaanaKeHumYaarNahin OUT NOW@MeriPyaariBindu https://t.co/S27QzOpCI8
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 28, 2017