scorecardresearch
 

फराह की फिल्म में काम करने की अफवाह से नाखुश हैं परिणीति

 बॉलीवुड अभि‍नेत्री परिणीति चोपड़ा आजकल काफी उदास है. इस अफवाह ने  उन्हें बेहद परेशान किया हुआ है.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

Advertisement

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इस अफवाह से नाखुश हैं कि वह निर्देशक फराह खान की अगली फिल्म में काम करने जा रही हैं.

ऐसी खबर थी कि 'हैप्पी न्यू ईयर' की निर्देशक एक महिला-केंद्रित फिल्म पर काम कर रही हैं जिसमें अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आलिया भट्ट हो सकती हैं.

शुद्ध देसी रोमांस की अभिनेत्री अपना नाम हर एक फिल्म से जुड़ने से परेशान हो चुकी हैं. इससे पहले उनके बारे में ऐसी खबर थी कि वह सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में काम कर रही हैं.

परिणीति ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं उदास हूं. आने वाली हर फिल्म से किसी न किसी तरह से मेरा नाम जोड़ दिया जाता है. मैं नहीं जानती ऐसा क्यों. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इसकी वजह यह है कि मैं अभी किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही हूं और लागों को लगता है यह वही फिल्म होगी जिसमें वह काम कर रही होंगी. मैं इससे परेशान हो चुकी हूं. मैं चाहूंगी की लोग इंतजार करें और मुझे फिल्म की घोषणा करने दें.

Advertisement
Advertisement