scorecardresearch
 

असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई के साथ रिलेशनशिप में हैं परिणीति? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

साल 2017 में असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई के साथ परिणीति चोपड़ा के लिंकअप की खबरें खूब उड़ी थी. लेकिन उन्होंने इस मामले को लेकर कोई भी जवाब नहीं दिया था. हाल ही में चरित के साथ रिलेशनशिप को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कि मेरे परिवार और दोस्तों को सब पता है.

Advertisement
X
परिणीत चोपड़ा और चरित देसाई
परिणीत चोपड़ा और चरित देसाई

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं. पिछले कुछ दिनों में परिणीति ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए हैं जिसमें वह बैडमिंटन की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दी हैं. उनके अफेयर की बात करें तो साल 2017 में असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई के साथ परिणीति के लिंकअप की खबरें खूब उड़ी थी. लेकिन उन्होंने इस मामले को लेकर कोई भी जवाब नहीं दिया था. हाल ही में चरित के साथ रिलेशनशिप को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे परिवार और दोस्तों को सब पता है.

मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने कहा, ''मैंने इसे कभी स्वीकार नहीं किया और नकारा भी नहीं. मेरा परिवार, दोस्त और हर कोई सच्चाई जानता है और यही सब चीजें मेरे लिए मायने रखती हैं. मुझे लगता है कि मीडिया उम्मीद कर रही है कि मैं कुछ अनाउंसमेंट करू लेकिन ये मेरी पर्सनल लाइफ है इसलिए न एक्सेप्ट करूंगी और ना ही इंकार करूंगी.''

Advertisement

View this post on Instagram

Now you know why I needed the coffee ✨ #MeTime #ThisWeatherMakesMeRomantic

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

View this post on Instagram

Sidoooo this is my version! 🤣🤣🌈 @sidmalhotra #BottleCapChallenge #KHADKEGLASSY OUT NOW!

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

भले ही परिणीति चोपड़ा चरित के साथ अपने रिलेशनशिप पर कुछ बोलने से मना कर रही हैं लेकिन बता दें कि पिछले साल वह प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में शामिल हुए थे. नवंबर, 2018  में प्रियंका और निक ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के लिए प्री वेडिंग पार्टी ऑर्गेनाइज की थी इस पार्टी में चरित भी नजर आए थे. चर्चा यह भी थी कि उन्होंने जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई शादी में भी शिरकत की थी.

कौन है चरित देसाई

असिस्टेंट डायरेक्टर चरित ने ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अग्निपथ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इसके अलावा वह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की कई फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनो की मुलाकात 2016 में ड्रीम टीम टूर के दौरान हुई थी.

Advertisement
Advertisement