scorecardresearch
 

परिणीति चोपड़ा ने 10 लाख में खरीदीं दो शर्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में जकार्ता में महज 2 शर्ट की शॉपिंग के लिए 10 लाख अदा किए हैं. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पेमेंट की एक तस्वीर भी शेयर की है.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में जकार्ता में महज 2 शर्ट की शॉपिंग के लिए 10 लाख अदा किए हैं. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पेमेंट की एक तस्वीर भी शेयर की है.

Advertisement

I paid 1 million for 2 shirts!!!! #CrazyCurrency #Jakarta

A photo posted by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

जकार्ता में एक स्टेज शो के लिए गईं परिणीति ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इंडानेशिया की करंसी को क्रेजी लिखा है. परिणीति द्वारा जकार्ता में की गई शॉपिंग का मुल्य भारतीय रुपये के मुताबिक करीब 4500 रुपये है.

परिणीती ने ट्विटर पर भी अपने फैन्स के साथ जकार्ता के इस शॉपिंग फन के बारे में शेयर किया है.

 

Advertisement
Advertisement