सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा कि फिल्म जबरिया जोड़ी साल 2019 में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर ट्विटर पर एक अफवाह फैल गई कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अब फिल्म का हिस्सा नहीं है. फिल्म की को-स्टार परिणीति चोपड़ा ने भी इसका रोचक जवाब दिया.
अहमदाबाद टाइम्स के ट्वीट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा अब जबरिया जोड़ी का हिस्सा नहीं हैं. वे परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म में काम करने वाले थे. इस ट्वीट पर एक्ट्रेस परिणीति ने एक ट्वीट किया और इस खबर को झूठा करार दिया.
Oh no so then who is this boy posing as Sidharth on my set? I was just about to shoot a romantic scene with him!! 😱😱 @S1dharthM... @ektaravikapoor is this a K serial twist I didnt know about?! ❤️❤️ 🤣🤣 https://t.co/2Cu9vxrhpx
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 17, 2018
परिणीति ने कहा- अरे नहीं. तो फिर वो शख्स कौन है जो सिद्धार्थ की तरह पोज कर रहा है. मुझे उनके साथ एक रोमांटिक सीन शूट करना था. इसके बाद उन्होंने एकता और सिद्धार्थ को टैग कर के आगे लिखा- क्या ये कोई के सीरियल ट्विस्ट है जिसके बारे में मुझे पता नहीं है.
Face change babes!! Wait for wat happens post d freeze !!!!!heehaww https://t.co/v7LtQiDosf
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) September 17, 2018
इसपर फिल्म की को-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने मजाकिया अंदाज में कहा- चेहरे बदल जाते हैं प्रिये, रुकिए और देखिए आगे क्या होता है फ्रीज होने के बाद. फिल्म की बात करें तो फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है. पहले फिल्म का नाम शूटगन शादी रखा गया था.