सोशल मीडिया के जमाने में लोगों के लिए सेलिब्रिटीज को ट्रोल करना आसान हो गया है. लगभग हर दूसरे दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी के ट्रोल होने की खबर सामने आती है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें वह सिगरेट पीते हुई नजर आई थी. तस्वीरों में उनके पति निक जोनस और मां मधु चोपड़ा सिगार पीते दिखे थे. ऐसे में ट्रोल्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था और खरी-खोटी सुनाई थी.
अब प्रियंका की कजिन परिणीति चोपड़ा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. इंडिया टुडे ने इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा से बहन प्रियंका की ट्रोलिंग को लेकर उनकी प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने चुप रहना ही ठीक समझा. परिणीति ने कहा, ''मेरा जवाब होगा कि मुझे इस बारे में बात करने का अधिकार नहीं है, तो मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलूंगी. ये मेरी बहन के बारे में है और मेरे लिए बहुत नाजुक विषय है. इसलिए मैं इस सब में नहीं पड़ना चाहती. लेकिन मैं चाहती हूं कि लोग रुके और इस बारे में सोचे कि क्या हो सकता था, ना कि बकवास लिखें. मैं बस यही कहना चाहती हूं. ये उसका जन्मदिन था. ये दुनिया का सबसे खूबसूरत जन्मदिन था. ये पूरी दुनिया का सबसे असली जन्मदिन था और मैं नहीं चाहती कि लोग इसके बारे में कुछ भी बोले.'' इसके बाद परिणीति ने कैमरा की और देखकर कहा, ''चुप रहो''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की सिगरेट पीते तस्वीर देखकर यूजर्स भड़क गए थे. उन्होंने प्रियंका पर हिपोक्रिट होने का आरोप लगाया और कमेंट्स किए थे. यूजर्स ने कहा था, 'ये वही प्रियंका चोपड़ा हैं, जिन्हें 5 साल की उम्र से अस्थमा की बीमारी है और जिन्होंने दिवाली पर फैन्स से पटाखे न जलाने की अपील की थी'.
गौरतलब है कि प्रियंका उन्होंने दिवाली पर एक वीडियो के जरिए अपने फैन्स से गुजारिश की थी कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कृपया आतिशबाजी न करें. प्रियंका ने इस वीडियो में कहा था- "प्लीज मेरी सांसों का ख्याल रखिए. दिवाली पर पटाखों को स्किप कीजिए. ये त्योहार लाइट्स और प्यार का होना चाहिए, न कि प्रदूषण का."
परिणीति के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म की जबरिया जोड़ी 2 अगस्त को रिलीज हो रही है. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें बिहार में जबरदस्ती करवाई जाने वाली शादियों की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में परिणीति के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा जैसे सितारे नजर आएंगे.