परिणीति चोपड़ा अकसर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं, लेकिन अब उन्होंने इनके साथ डील करना सीख लिया है. परिणीति बड़े ही कूल अंदाज में उन्हें जवाब दिया.
परिणीति ने हाल ही में अपने बालों का कलर रेड कराया. इसकी तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं तो उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. इसके जवाब में परिणीति ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि ये रेड कहा हैं, ये बरगंडी है. इससे पहले भी परिणीति कूल अंदाज में ट्रोलर्स को जवाब दे चुकी हैं.
परिणीति पिछले दिनों अपनी ड्रेस के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आई थीं. दरअसल, परिणीति अर्जुन कपूर के साथ अपनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन कर रही थीं, तब उन्होंने एक ड्रेस पहनी थी, जिस पर उन्हें ट्रोल किया गया. किसी ने लिखा कि पता नहीं परिणीति के साथ क्या दिक्कत है? तो किसी ने लिखा कि उन पर ये बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा है. कुछ लोगों ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.