scorecardresearch
 

परिणीति ने रणवीर को कहा, I love you!!

परिणीति चोपड़ा ने रणवीर सिंह को खुद के बेहद करीब बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने रणवीर को ट्टिवटर पर सरेआम I love you तक कह डाला. उन्होंने लिखा, '3 साल पुरानी मैं और 4 साल पुराने रणवीर!! उनके लिए मेरे दिल में हमेशा सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा.

Advertisement
X
Parineeti Chopra
Parineeti Chopra

परिणीति चोपड़ा ने रणवीर सिंह को खुद के बेहद करीब बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने रणवीर को टि्वटर पर सरेआम I love you तक कह डाला. उन्होंने लिखा, '3 साल पुरानी मैं और 4 साल पुराने रणवीर!! उनके लिए मेरे दिल में हमेशा सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा. I love you Ranveeaah!! ' परिणीति चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'रिकी बहल' से की थी, जिसमें रणवीर ही उनके हीरो थे. ये दोनों 'किल दिल' में भी साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement

अब इसका क्या मतलब निकाला जाए यह तो परिणीति चोपड़ा ही बेहतर बता सकती हैं, लेकिन हम बस इतना कहेंगे कि उनका यह ट्वीट मनीष शर्मा से ब्रेकअप की खबरों के बीच आया है. हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार ने रिपोर्ट छापी थी कि परिणीति मुंबई के उपनगर बांद्रा में नया घर तलाश रही हैं.

अखबार ने दावा किया था कि कुछ साल पहले जब परिणीति ने मनीष को डेट करना स्टार्ट किया था तब वह उनके अंधेरी वाले घर में रहने चली गई थीं, लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है और परिणीति अपने लिए नया घर तलाश रही हैं.

Advertisement
Advertisement