जल्द ही रोमांटिक फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' में नजर आने वाली परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में इस फिल्म की एक खास तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. इस तस्वीर में परिणीति एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ नजर आ रही हैं.
फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' में परिणीति और आयुष्मान खुराना एक नई और अनोखी लव स्टोरी के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे. ट्विटर पर जारी की गई परिणीति और आयुष्मान की इस तस्वीर में दोनों की कूल कैमिस्ट्री नजर आ रही है. तस्वीर में परिणीति रिक्शा पर सवार होकर गाना गाने की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं जबकि आयुष्मान खुराना उस रिक्शे को चलाते हुए नजर आ रहे हैं. परिणीति ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'बिंदू और अभिमन्यु की सिटी ऑफ जॉय में जॉय राइड.'
Bindu and Abhimanyu's joyride in the City of Joy!! Hahah. #MeriPyaariBindu @ayushmannk pic.twitter.com/gSOXrLGpkK
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 26, 2016
'यशराज फिल्म्स' के बैनर तले बन रही फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' को अक्षय रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए परिणीति गाना भी गाती नजर आएंगी, 'यशराज फिल्म्स' ने इसकी जानकारी इस वीडियो को शेयर करके दी है.