scorecardresearch
 

परिणीति चोपड़ा का दिखा स्ट्रेच मार्क्स, लोग करने लगे बहादुरी की तारीफ

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में फिल्म संदीप और पिंकी फरार की शूटिंग खत्म की है. सोशल मीडिया पर भी वो बहुत एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पेट पर स्ट्रेच मार्क्स नजर आ रहे थे. हालांकि इस तस्वीर पर ट्रोल होने के बजाय लोग उनकी बहादुरी की तारीफ करने लगे.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

Advertisement

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग खत्म की है. सोशल मीडिया पर भी वो बहुत एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पेट पर स्ट्रेच मार्क्स नजर आ रहे थे. हालांकि इस तस्वीर पर ट्रोल होने के बजाय लोग उनकी बहादुरी की तारीफ करने लगे.

यूं तो किसी भी एक्ट्रेस का थोड़ा भी वजन बढ़ा हो, या किसी ने बिकिनी पहनी हो तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं, लेकिन परी के केस में ऐसा नहीं हुआ. लोग उन्हें स्ट्रेच मार्क्स दिखाने के लिए बहादुर कहने लगे और लोग उन्हें शादी का प्रपोजल देने लगे.

गोलमाल के बाद केसरी में अक्षय के सामने दिखेंगी परिणीति

एक यूजर ने कहा कि मैं परी जैसी लड़की चाहता हूं. अन्य यूजर ने लिखा- रीयल बॉडी दिखाने के लिए शुक्रिया.

Advertisement

Bright blue sunglasses for life!!! 🦋💧💙💙 thanks @drishtiplatinum for these beautiess!!

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

परिणीति की आखिरी फिल्म 'गोलमाल अगेन' थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा दिया. उन्हें अक्षय कुमार के साथ 'केसरी' भी मिली है, जिससे वो काफी खुश हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था- मैं बहुत एक्साइटेड हूं. यह धर्मा प्रोडक्शन की बड़ी फिल्मों में से एक है.

इस न्यू ईयर कैलेंडर में कृति से लेकर परिणीति तक बोल्ड लुक में

फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. यह सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement