फिल्म कबीर सिंह की जबरदस्त सफलता से शाहिद कपूर काफी उत्साहित हैं और इस फिल्म के बाद उनकी लोकप्रियता में भी काफी उछाल आया है. हाल ही में इसकी बानगी देखने को मिली जब एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर सवाल जवाब के एक सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे सवाल पूछा. सवाल था कि क्या परिणीति शाहिद कपूर के साथ काम करना चाहेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि वे जरूर शाहिद के साथ काम करना चाहेंगी और वे उम्मीद करती हैं कि उन्हें साथ में अच्छी स्क्रिप्ट मिले.
परिणीति चोपड़ा दरअसल मुंबई के ट्रैफिक में फंस गई थी और उन्होंने ये सवाल जवाब का सेशन करने का फैसला किया था. उन्होंने इस दौरान कई सवालों के दिलचस्प जवाब दिए.
One hundred percent! I hope we get a good script together 💕 @shahidkapoor #AskParineeti https://t.co/8qXEy8tACc
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) July 6, 2019
गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा, सायना नेहवाल की फिल्म पर काम कर रही हैं और फिल्म के लिए काफी ट्रेनिंग कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में बॉटल कैप चैलेंज भी बैडमिंटन कोर्ट से ही दिया था. उन्होंने इस फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए और साफ किया कि सायना जैसी टॉप क्लास प्लेयर के शॉट्स की बराबरी करना उनके लिए मुश्किल है लेकिन वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि कटरीना कैफ के पास हमेशा सबसे बेहतरीन सलाह होती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति अपनी हॉलीवुड फिल्म के अलावा सायना नेहवाल की बायोपिक और जबरिया जोड़ी को लेकर चर्चा में है. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परिणीति की फिल्म जबरिया जोड़ी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इसके अलावा परिणीति एक हॉलीवुड फिल्म के ऑफिशियल हिंदी रीमेक पर भी काम कर रही हैं. यह फिल्म साल 2015 की बेस्टसेलर किताब पर आधारित है.