सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म हीरो से बॉलीवुड में लॉन्च हुए सूरज पंचोली ने अपनी तीसरी फिल्म साइन कर ली जिसका नाम है 'सर्कस'. खबर है कि इस फिल्म में सूरज पंचोली के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी.
फिल्म सर्कस को कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिन डायरेक्टर कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए वह निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी. फिल्म की बात करें तो यह एक म्यूजिकल ड्रामा है जिसमें सुनील शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी बाप-बेटे के रिश्ते और कई ट्विस्ट के साथ बुनी गई है. हाल ही में सूरज पंचोली ने सुनील शेट्टी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए ट्विटर पर पर एक तस्वीर भी शेयर की थी हालांकि उन्होंने इस फिल्म के बारे फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है.
Happiest birthday sir! Thk u for always guiding me & being there whenever Ive needed u! Have an amazing year sir!😊👍🙏 pic.twitter.com/2qWMkBPbXR
— Sooraj Pancholi (@soorajpancholi9) August 11, 2016
सूरज और परिणीति के फिल्मी ग्राफ की बात करें तो सूरज पंचोली की पहली फिल्म हीरो बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही थी. इसके अलावा परिणीति को भी किसी हिट फिल्म का हिस्सा काफी वक्त हो चुका है.