scorecardresearch
 

इस हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म की रीमेक में नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा

फिल्म केसरी में परिणीति चोपड़ा फीमेल लीड का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. यह 21 मार्च को रिलीज होगी. फिलहाल परिणीति के पास तीन प्रोजेक्ट है जो अलग-अलग जॉनर की फिल्म है. इसमें से एक है हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की रीमेक.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

Advertisement

फिल्म केसरी में परिणीति चोपड़ा फीमेल लीड का रोल प्ले कर रही है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. यह 21 मार्च को रिलीज होगी. फिलहाल परिणीति के पास तीन प्रोजेक्ट है जो अलग-अलग जॉनर की फिल्म है. इसमें से एक है द गर्ल ऑन द ट्रेन की रीमेक. 2106 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म द गर्न ऑन द ट्रेन की रीमेक बनने वाली है जिसके लिए परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया गया है. इसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनेगी. इसका निर्देशन रिभू दास गुप्ता करेंगे. इससे पहले रिभु ने अमिताभ बच्चन स्टारर तीन का डायरेक्शन किया था.

द गर्ल ऑन द ट्रेन फिलम पॉला हॉकिन्स की नॉवेल द गर्ल ऑन द ट्रेन पर आधारित है. इसमें एमिली ब्लंट ने मुख्य किरदार निभाया था. इसका निर्देशन टेट टेलर ने किया था.  फिल्म में रेबेका फर्ग्यूसन, जस्टिन थेरू और एडगर रेमिरेज भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म की कहानी एक तलाकशुदा महिला के ईर्दगिर्द घूमती है जो खूब शराब पीती है. फिल्म की कहानी तलाकशुदा रेचल वॉटसन है. वे रोज लंदन में ट्रेन से सफर करती है और अपने काम के लिए जाती है. लेकिन वह ट्रेन उसके पुराने घर से होते हुए जाती है. अब इस घर में उसके पूर्व पति की नई बीवी और उसका बच्चा रहता है. वे अक्सर इस जोड़े को देखती है. एक दिन सफर के दौरान वह कुछ ऐसा देख लेती है जो हैरान कर देने वाला है. उसे पता चलता है कि उसके पूर्व पति की बीवी लापता है. इसके बाद रहस्य और रोमांच का सिलसिला शुरू हो जाता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Ok @longchamp I LOVE YOU. I’ve been looking for a casual fun black tote for so long! Loveee the pig artwork on it. Thanks for hooking it up for meeee 🤩🤩 #HappyGirl #LongchampIndia #LongchampSS19 @do.it.retail @sanjanabatra

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

View this post on Instagram

My fav thing to do in the world ❤️ @ayushmannk #SingingForLife

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

View this post on Instagram

Happy Republic Day. It’s our 70th Republic Day but our men have been fighting for the country since time unknown. 122 years ago, 21 Sikhs fought against 10000 invaders. Kesari is their story, in cinemas March 21. @akshaykumar #AnuragSingh @karanjohar @apoorva1972 #SunirKheterpal @dharmamovies #CapeOfGoodFilms #AzureEntertainment @zeestudiosofficial

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा के अलावा कौन-कौन नजर आएगा. इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. इन दिनों परिणीति केसरी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. केसरी के बाद परिणीति 'संदीप और पिंकी' फरार और जबरिया जोड़ी में नजर आएंगी. संदीप और पिंकी फरार में परिणीति के साथ अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे. इससे पहले दोनों इश्कजादें में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement