काम के सिलसिले में ही सही परिणीति चोपड़ा अपने घर तो पहुंचीं. पिछले तीन साल से परिणीति अपने घर नहीं गई थीं. लेकिन फिल्म दावत-ए-इश्क के प्रमोशन के बहाने उन्हें घर जाने का
मौका मिल ही गया. उनके साथ प्रमोशन टीम के कुछ लोग और फिल्म के हीरो आदित्य रॉय कपूर भी थे.
जैसे ही परिणीति की गाड़ी घर के दरवाजे तक पहुंची, वह बाहर निकलते ही झूमने लगीं. पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर उनका स्वागत हुआ. मां और पिता के गले लग कर वह भावुक भी हो गईं. परिणीति के लिए घरवालों ने खास दावत भी रखी थी. उनकी पसंदीदा काली दाल, बैंगन का भरता, हरी मिर्च, बिस्किट की पुडिंग खास तौर पर बनवाई गई थी.
परिणीति चोपड़ा और आदित्य कपूर इनदिनों फिल्म दावत-ए-इश्क के प्रमोशन के सिलसिले में फूड यात्रा पर हैं. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी.