scorecardresearch
 

शान के साथ 'रोमांस' करना चाहती हैं परिणीति

फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती नजर आ रहीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अब सिंगर शान के साथ रोमांस करना चाहती हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए 'झलक दिखला जा-6' के सेट पर पहुंची परिणीति ने खुद ये बात बोली है.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती नजर आ रहीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अब सिंगर शान के साथ रोमांस करना चाहती हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए 'झलक दिखला जा-6' के सेट पर पहुंची परिणीति ने खुद ये बात बोली है.

Advertisement

परिणीति को शान की परफॉर्मेंस इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस सिंगर के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करने की इच्छा भी जाहिर की. शान ने 'ए क्या बोलती तू' गाने पर परफॉर्म करके परिणीति का दिल जीत लिया. परिणीति ने कहा, 'सिंगर तो आप हैं ही, डांसर भी बन गए हैं और इस नाटक में तो पूरी एक्टिंग भी कर ली. 'शुद्ध देसी रोमांस' के अगले सीक्वेल में मैं आपके साथ रोमांस करने वाली हूं.'

टपोरी की वेशभूषा पहने शान ने कहा, 'अहा, यह बहुत अच्छा है. मुझे लगता है कि मुझे चाचा का किरदार मिलेगा.' 'शुद्ध देसी रोमांस' 6 सितंबर को रिलीज हो रही है और रिलीज से पहले फिल्म के सितारे प्रमोशन में जुटे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement