अनीस बज्मी, अनिल कपूर और उनके भतीजे अर्जुन कपूर को लेकर 'मुबारकां' बनाने जा रहे हैं. खबरें आ रही थी कि अनीस ने इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को भी साइन किया है.
लेकिन अब परिणीति ने खुद कहा है, 'नहीं, अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है.' लगता है फैन्स को एक बार फिर 'इश्कजादे' की जोड़ी बिग स्क्रीन पर नहीं देखने को मिलेगी. बता दें कि इस फिल्म में अनिल-अर्जुन चाचा-भतीजे का रोल निभाने वाले हैं.
सूत्रों के मुताबिक, 'परिणीति से इस फिल्म के लिए बात नहीं की गई थी. इसमें तीन एक्ट्रेसेज काम करेंगी. लेकिन अभी उनके नाम फाइनल करना बाकी है क्योंकि अभी स्क्रिप्ट पर काम जारी है.'
'मुबारकां' की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी और यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म को 'शौकीन्स' फेम मुरद खेतानी और अश्विन वर्दे प्रोड्यूस करेंगे.