scorecardresearch
 

मुझे खुद को बेचना नहीं पड़ता: परिणीति चोपड़ा

अपनी नई फिल्‍म 'शुद्ध देसी रोमांस' के प्रमोशन में जुटी परिणीति चोपड़ा का कहना है कि बॉलीवुड में उनकी चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा टॉप की हीरोइन हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्‍हें खुद की बदौलत काम मिल रहा है.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

अपनी नई फिल्‍म 'शुद्ध देसी रोमांस' के प्रमोशन में जुटी परिणीति चोपड़ा का कहना है कि बॉलीवुड में उनकी चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा टॉप की हीरोइन हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्‍हें खुद की बदौलत काम मिल रहा है.

Advertisement

शुरुआत में यश राज फिल्‍म्‍स में बतौर पब्लिक रिलेशन कंसल्‍टेंट रह चुकीं परिणीति के करियर में उस वक्‍त नया मोड़ आया जब उन्‍होंने इसी बैनर के साथ तीन फिल्‍में साइन कीं.

24 साल की परिणीति कहती हैं, 'मुझे अपनी बदौलत पहली फिल्‍म मिली. मुझे खुद को बेचना नहीं पड़ता. मुझे लगता है कि निर्देशकों को जब लगता है कि मैं किरदार में फिट बैठती हूं तभी वे मेरे पास आते हैं.'

उन्‍होंने कहा, 'वह (प्रियंका) मेरी बहन होने के नाते मेरी मदद करती हैं, लेकिन मुझे अपनी बदौलत ही काम मिलता है. क्‍योंकि हम फिल्‍मी परिवार से नहीं आते इसलिए मुझे पता है कि किससे सलाह-मशविरा करना है. वह मेरी बहन हैं और इंडस्‍ट्री में उनकी मौजूदगी से मेरा आत्‍मविश्‍वास और बढ़ जाता है.'

यह पूछे जाने पर कि क्‍या वे अपनी फिल्‍मों को चुनते समय प्रियंका चोपड़ा की राय लेती हैं, उन्‍होंने कहा, 'मैं अपने हिसाब से अपनी फिल्‍मों का चुनाव करती हूं. मैं आदित्‍य चोपड़ा और मनीष शर्मा की मदद लेती हूं, लेकिन जब कभी भी मुझे संदेह होता है तो मैं प्रियंका से पूछती हूं.'

Advertisement

'लेडीज vs रिकी बहल' स्‍टार परिणीति का कहना है कि इसका एक नुकसान भी है क्‍योंकि प्रियंका की चचेरी बहन होने के नाते हमेशा ही उन दोनों की तुलना की जाती है. उनके मुताबिक, 'हम एक-दूसरे के कपड़े पहनकर बढ़े हुए हैं. जब हमारी तुलना होती है तो हम हंसते हैं.'

परिणीति जल्‍द ही मनीष शर्मा की फिल्‍म 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आने वाली हैं. मजेदार बात यह है कि 'शुद्ध देसी रोमांस' और प्रियंका चोपड़ा की फिल्‍म 'जंजीर' एक साथ 6 सितंबर को रिलीज हो रही हैं. लेकिन परिणीति किसी भी तरह के कॉम्पटिशन से इनकार करती हैं.

Advertisement
Advertisement