scorecardresearch
 

मनीष से ब्रेकअप के बाद नया घर तलाश रहीं परिणीति

मनीष शर्मा से अलग होने के बाद परिणीति चोपड़ा नया घर तलाश रही हैं. अंग्रेजी अखबार मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति बांद्रा में घर तलाश रही हैं.

Advertisement
X
Parineeti Chopra
Parineeti Chopra

मनीष शर्मा से अलग होने के बाद परिणीति चोपड़ा नया घर तलाश रही हैं. अंग्रेजी अखबार मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति बांद्रा में घर तलाश रही हैं. सूत्रों के मुताबिक कुछ साल पहले जब परिणीति ने मनीष को डेट करना स्टार्ट किया था तब वह उनके अंधेरी वाले घर में रहने चली गई थीं. इससे पहले वह यारी रोड पर रह रही थीं.

Advertisement

अब खबर आ रही है कि परिणीति ने बांद्रा और मलाड में फ्लैट देखें भी हैं, लेकिन अभी तक कोई भी घर फाइनल नहीं किया है. हालांकि, परिणीति ने अखबार को मैसेज भेजकर इस खबर का खंडन किया है. उन्होंने मैसेज में लिखा है- 'ऐसी बकवास बातें कौन सोच रहा है'. गौरतलब है कि परिणीति और मनीष किसी प्रकार से रिलेशन से इनकार करते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement