scorecardresearch
 

पेरिस हिल्टन गांजे के साथ गिरफ्तार

अपने थले में गांजे लेकर फांसीसी द्वीप कार्सिका की यात्रा कर रही सोशलाइट पेरिस हिल्टन को बीती रात पुलिस ने हिरासत में लिया.

Advertisement
X

Advertisement

अपने थले में गांजे लेकर फांसीसी द्वीप कार्सिका की यात्रा कर रही सोशलाइट पेरिस हिल्टन को बीती रात पुलिस ने हिरासत में लिया.

हिल्टन (29) अदाकारा द्वीप के फिगारी हवाईअड्डे पर उतरी और उनके थले में एक ग्राम से भी कम मात्रा में मादक द्रव्य होने के चलते उन्हें संक्षिप्त अवधि के लिये हिरासत में ले लिया गया.

बहरहाल, आधे घंटे से भी कम समय के अंदर बिना किसी जुर्माने के उन्हें छोड़ दिया गया.

‘डेली मेल’ अखबार के मुताबिक फिगारी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हवाई अड्डा पुलिस ने हिल्टन को एक सुरक्षित इलाके में ले जाकर तलाशी की और उनके थैले से एक ग्राम से कम मात्रा में भांग बरामद हुआ.

पुलिस ने बताया कि कम मात्रा में मादक द्रव्य रखने को लेकर उन्हें ऐसी चीजों के साथ सफर नहीं करने की हिदायत दी गई और उन्हें कुछ देर में छोड़ दिया गया. उनपर किसी तरह का कोई आपराधिक आरोप नहीं दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि मादक द्रव्य को जब्त कर नष्ट कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement