जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'परमाणु' 25 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के जरिए जॉन 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पिछली बार वह फिल्म फोर्स-2 में नजर आए थे. फिल्म परमाणु को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं और अपने वन वर्ड रिव्यू में आउटस्टैंडिंग बताया है. फिल्म के पहले दिन के बिजनेस की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने बताया कि फिल्म पहले दिन में तकरीबन 4 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
REVIEW: देश के प्रति गर्व पैदा करती है 'परमाणु', उम्दा अदाकारी
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक गिरीश ने कहा- रिलीज तक चले विवादों के बाद भी फिल्म इसके ट्रेलर और इंटरव्यूज के जरिए पॉजिटिव इमेज बनाने में कामयाब रही है. उन्होंने कहा- फिल्म 4 करोड़ रुपये के बिजनेस से शुरुआत कर सकती है लेकिन यदि इसे माउथ पब्लिसिटी का सपोर्ट मिला तो आंकड़े बहुत तेजी से ऊपर जाएंगे.
#OneWordReview...#Parmanu: O-U-T-S-T-A-N-D-I-N-G.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
One of the best films to come out of the Hindi film industry... The film is gripping in its entirety, but the climax takes the film to another level... Deserves a standing ovation... DON’T MISS IT!
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2018
'मैंने कभी किसी को अंगुली भी नहीं दिखाई, परमाणु के पीछे ये मकसद'
फिल्म के बारे में तरण ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से निकल रही कुछ बेस्ट फिल्मों में से एक... फिल्म संपूर्ण रूप से पकड़ बनाती है लेकिन इसका क्लाइमैक्स आपको एक अलग लेवल पर लेकर जाता है. यह जाहिर तौर पर स्टैंडिंग ओवेशन की हकदार है. कास्ट की बात करें तो फिल्म में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बोमन ईरानी अहम किरदार निभा रहे हैं.