विवादों और IPL मैच होने के बावजूद जॉन अब्राहम की 'परमाणु' 3 दिनों में अच्छी कमाई कर ली है. फिल्म ने रविवार तक 20.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म की रिलीज काफी समय से टल रही थी और इसका ज्यादा प्रमोशन भी नहीं किया गया.
फिल्म 25 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 4.82 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.64 करोड़ रुपये और रविवार को 8.32 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम और डायना पैंटी लीड रोल में हैं.
#Parmanu crosses ₹ 20 cr mark... RESPECTABLE TOTAL... Limited promotion/awareness + #IPL semi-finals [Fri] and #IPL finals [Sun] hit biz hard... Weekdays crucial... Fri 4.82 cr, Sat 7.64 cr, Sun 8.32 cr. Total: ₹ 20.78 cr [1935 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2018
वहीं बॉक्स-ऑफिस पर '102 नॉट आउट' और 'राजी' ने शानदार प्रदर्शन जारी है. आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'राजी' की कुल कमाई 102.50 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 56.59 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 35.04 करोड़ रुपये और तीसरे वीकेंड में 10.87 करोड़ रुपये कमाए. राजी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली आलिया की तीसरी फिल्म बन गई.
It’s ₹ 💯 cr and counting... #Raazi continues to be a STRONG FORCE at the BO... #IPL finals [Sun] did affect the biz, but the [third] weekend total is HEALTHY... [Week 3] Fri 2.25 cr, Sat 4.20 cr, Sun 4.42 cr. Total: ₹ 102.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2018
अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर की '102 नॉट ऑउट' 50 करोड़ रुपये की कमाई से जरा सी दूर है. फिल्म के अब तक कुल 49.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने पहले हफ्ते 27.70 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 14.16 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते 6.23 करोड़ रुपये रही. चौथे वीकेंड में फिल्म ने 1.66 करोड़ की कमाई की है.
#102NotOut inches closer to the ₹ 50 cr mark... [Week 4] Fri 33 lakhs, Sat 58 lakhs, Sun 75 lakhs. Total: ₹ 49.75 cr. India biz.#102NotOut biz at a glance...
Week 1: ₹ 27.70 cr
Week 2: ₹ 14.16 cr
Week 3: ₹ 6.23 cr
Weekend 4: ₹ 1.66 cr
Total: ₹ 49.75 cr
India biz.
HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2018