जॉन अब्राहम और डायना पेंटी के अभिनय से सजी फिल्म परमाणु सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कमाई को दूसरी फिल्मों से कोई खास दिक्कत नहीं हो रही लेकिन आईपीएल टूर्नामेंट के कारण इसकी कमाई पर असर साफतौर पर देखा जा सकता है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आकड़े शेयर किए हैं. इसके अलावा फिल्म राजी की कमाई का लेखा-जोखा भी उन्होंने पेश किया है.
तरण ने अपने ऑफीशियल ट्विटर पेज पर फिल्म की कमाई के बारे में बात करते हुए बताया कि पहले दिन के मुकाबले फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में 58.51 % का इजाफा हुआ है. तरण ने साथ में यह भी कहा है कि फिल्म के कलेक्शन पर आज आईपीएल फाइनल की वजह से असर पड़ सकता है. पर अगर फिल्म ने सोमवार को अच्छी कमाई की तो वो आईपीएल के कारण हुई कम कमाई की भरपाई कर सकती है.
Box Office: परमाणु को हुआ IPL का नुकसान, नहीं बिकीं टिकटें
तरण के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 4.82 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकी शनिवार को इसकी कमाई 7.64 करोड़ रही. फिल्म को कुल 1935 स्क्रीन में रिलीज किया गया है. दो दिनों में इसकी कुल कमाई 12.46 करोड़ हो चुकी है.
Solid word of mouth catches up... SUPERB 58.51% growth for #Parmanu on Day 2... Biz is likely to be affected today [evening onwards] due to IPL finals... A strong hold on Mon could make up for revenue loss... Fri 4.82 cr, Sat 7.64 cr. Total: ₹ 12.46 cr [1935 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2018
इसके अलावा तरण के ट्वीट के मुताबिक अगर फिल्म राजी की बात करें तो फिल्म ने अभी भी अपना मोमेंटम नहीं खोया है. साथ ही तरण ने ये भी अनुमान लगाया है कि फिल्म रविवार 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी और ऐसा करने वाली साल की पांचवी फिल्म बन जाएगी.
2 साल बाद जॉन की वापसी, पहले दिन कितना कमा सकती है परमाणु?
बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार राजी ने 2.25 करोड़ कमाए वहीं शनिवार को फिल्म की कमाई 4.20 करोड़ रही. इस हिसाब से फिल्म की अब तक की कुल कमाई 98.08 करोड़ हो गई है.
#Raazi gains momentum, yet again, on third Sat... All set to cruise past ₹ 100 cr mark today [Sun; Day 17]… Alia’s third film in ₹ 100 cr Club: #2States [2014], #BKD [2017] and #Raazi... [Week 3] Fri 2.25 cr, Sat 4.20 cr. Total: ₹ 98.08 cr. India biz. BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2018
बता दें कि राजी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली आलिया की तीसरी फिल्म बन जाएगी. इसके पहले साल 2014 में फिल्म 2 सेटेट्स और साल 2017 में फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां आलिया की दो ऐसी फिल्में हैं जो 100 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी हैं.