कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल में जीत के बाद किंग खान ने बेंगलुरु के आईटीसी गार्डेनिया होटल में खूब धमाल मचाया और जमकर मस्ती की. कोलकाता के अखबार 'दे टेलीग्राफ' ने यह जानकारी दी. अखबार के मुताबिक यह नाच-गाना स्टेडियम से ही शुरू हो गया था लेकिन असली धमाल तो होटल में हुआ जहां शाहरुख ने खास तौर से एक पार्टी जोन बनवा रखा था.
होटल में उपस्थित एक सूत्र ने अखबार को बताया कि शाहरुख को इतने अच्छे फॉर्म में कभी भी नहीं देखा गया था. होटल की पहली मंजिल पर बैंक्वेट में साधारण किस्म की एक पार्टी रखी गई थी जिसमें आईपीएल तथा किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक मौजूद थे. लेकिन असली मौज-मस्ती तो निचले तल पर हुई.
केकेआर टीम के सदस्य अपनी पत्नियों और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आए हुए थे. वे स्टेडियम से वहीं पहुंचे. वे केकेआर पार्टी जोन में पहुंचे और सुबह तक मौज मस्ती करते रहे. शाहरुख के पास केकेआर टीम की ज्यादा हिस्सेदारी है. वह पार्टी में छा गए जबकि दूसरी पार्टनर जूही चावला बाद में कहीं नहीं दिखी.
किंग खान पार्टी में ठहाके लगाते रहे, लोगों से बतियाते रहे और सब के साथ तस्वीरें खिंचवाते रहे. यहां तक कि होटल स्टाफ को भी उन्होंने सेल्फी लेने की इजाजत दे दी. वह हर किसी के साथ नाचे और मजाक करते रहे. पार्टी में उनका जलवा था और वह छा गए. उन्होंने पार्टी की शोभा में जान डाल दी. एक अन्य आमंत्रित ने बताया कि किंग खान बार काउंटर पर भी गए और खूब मजे किए. जब शाहरुख नाचने लगे तो लोग मंत्रमुग्ध होकर उन्हें देखते ही रह गए. उन्होंने बेहतरीन डांस किया. डांस के दौरान शाहरुख अपनी टीम के सदस्यों के साथ बातचीत भी करते रह. वे उन्हें डांस के कुछ मूव भी सिखा रहे थे. वे किसी के भी टेबल पर बैठ जाते थे और फिर लोगों का मनोरंजन करने लग जाते थे.
शाहरुख ने अपने हिट गाने लुंगी डांस, ओम शांति ओम और छमक छल्लो पर खूब डांस किया. उन्होंने यो यो हनी सिंह के सनी सनी पर भी डांस किया. शाहरुख के साथ अगर कोई डांस कर पा रहा था तो वह थे युसुफ पठान. पठान ने भी जमकर डांस किया. केकेआर की जीत के हीरो मनीष पांडे ने भी पार्टी में जबर्दस्त धमाल मचाया. उनके एक साथी ने कहा कि मनीष बेहतरीन डांसर हैं और उन्हें पार्टी पसंद है.
जूही चावला पार्टी से नदारद
केकेआर की दूसरी पार्टनर जूही चावला पार्टी में नहीं दिखीं. उनके पति जय मेहता नाचते दिखे. टीम के एक सूत्र ने बताया कि जूही मैच के बाद पार्टियों में नहीं नाचती हैं. लोगों ने बताया कि शाहरुख खान पार्टी में 6 बजे सुबह तक रहे. उसके बाद ही सभी वहां से निकले.