scorecardresearch
 

पटाखा में बीड़ी पीने के लिए बेहिसाब ट्रोल हुई थीं राधिका मदान

राधिका आप्टे और सान्या मल्होत्रा की फिल्म पटाखा दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था.

Advertisement
X
राधिका मदान
राधिका मदान

Advertisement

टीवी सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में संस्कारी बहू ईशानी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस राधिका मदान ने फिल्म पटाखा से पर्दे पर डेब्यू किया. फिल्म में पह दंगल स्टार सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आईं और उनके काम की क्रिटिक्स से लेकर पब्लिक तक सभी ने तारीफ की. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने राधिका को सोशल मीडिया पर बेहिसाब ट्रोल किया. हालांकि ट्रोल्स किसी भी बॉलीवुड एक्टर के लिए आम बात है लेकिन राधिका ने एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बोला.

उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म में बीड़ी पीने के लिए बेहिसाब ट्रोल किया गया था. मैं असल जिंदगी में बीड़ी नहीं पीती हूं." एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार पर्दे और असल जिंदगी की घटनाओं में फर्क नहीं कर पाती है. ईशान खट्टर भी इस इंटरव्यू में मौजूद थे जिन्होंने कहा, "ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन पर्सनैलिटी में फर्क होता है. ऑडियंस से उम्मीद की जाती है कि वे इस फर्क को समझें."

Advertisement

View this post on Instagram

बहना.❤ @sanyamalhotra_

A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on

पटाखा के बारे में बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था और यह फिल्म एक उग्र रिश्ते की कहानी थी. कहानी दो बहनों की थी जिन्हें फिल्म में बड़की और छुटकी नाम से संबोधित किया जाता है. सान्या के साथ फिल्म में काम करने को लेकर राधिका ने कहा, "टीम में मौजूद हर व्यक्ति कन्फ्यूज था कि बड़ी बहन का किरदार कौन निभाएगा."

View this post on Instagram

Clicked by sir @vasanbala .

A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on

राधिका असल जिंदगी में सान्या से तीन साल छोटी हैं लेकिन उन्होंने बताया कि जब वह सान्या से मिलीं तो उन्हें बिलकुल भी नहीं लगा कि वह उनकी बड़ी बहन की तरह हैं. क्योंकि सान्या बहुत सॉफ्ट स्पोकन हैं. मैं लोगों से जल्दी घुल-मिल जाती हूं और मुझे बात करना पसंद है.

View this post on Instagram

गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत बधाई।🙏 28th september 'पटाखा' फूटेगा देखने ज़रूर जाना। @sanyamalhotra_ @pataakhamovie @b4umotionpictures

A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on

Advertisement
Advertisement