टीवी सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में संस्कारी बहू ईशानी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस राधिका मदान ने फिल्म पटाखा से पर्दे पर डेब्यू किया. फिल्म में पह दंगल स्टार सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आईं और उनके काम की क्रिटिक्स से लेकर पब्लिक तक सभी ने तारीफ की. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने राधिका को सोशल मीडिया पर बेहिसाब ट्रोल किया. हालांकि ट्रोल्स किसी भी बॉलीवुड एक्टर के लिए आम बात है लेकिन राधिका ने एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बोला.
उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म में बीड़ी पीने के लिए बेहिसाब ट्रोल किया गया था. मैं असल जिंदगी में बीड़ी नहीं पीती हूं." एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार पर्दे और असल जिंदगी की घटनाओं में फर्क नहीं कर पाती है. ईशान खट्टर भी इस इंटरव्यू में मौजूद थे जिन्होंने कहा, "ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन पर्सनैलिटी में फर्क होता है. ऑडियंस से उम्मीद की जाती है कि वे इस फर्क को समझें."
View this post on Instagram
पटाखा के बारे में बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था और यह फिल्म एक उग्र रिश्ते की कहानी थी. कहानी दो बहनों की थी जिन्हें फिल्म में बड़की और छुटकी नाम से संबोधित किया जाता है. सान्या के साथ फिल्म में काम करने को लेकर राधिका ने कहा, "टीम में मौजूद हर व्यक्ति कन्फ्यूज था कि बड़ी बहन का किरदार कौन निभाएगा."
View this post on Instagram
राधिका असल जिंदगी में सान्या से तीन साल छोटी हैं लेकिन उन्होंने बताया कि जब वह सान्या से मिलीं तो उन्हें बिलकुल भी नहीं लगा कि वह उनकी बड़ी बहन की तरह हैं. क्योंकि सान्या बहुत सॉफ्ट स्पोकन हैं. मैं लोगों से जल्दी घुल-मिल जाती हूं और मुझे बात करना पसंद है.
View this post on Instagram