आखिरकार लंबे समय से आ रहा इंतजार खत्म हो गया. इम्तियाज अली की फिल्म 'हाइवे' का पहला गाना 'पटाखा गुड्डी' रिलीज हो गया है. इम्तियाज की फिल्में म्युजिक की वजह से खास पहचान रखती हैं, चाहे वह 'जब वी मेट' हो या फिर 'रॉकस्टार'. फिल्म का म्युजिक ए.आर. रहमान ने दिया है. 'पटाखा गुड्डी' सॉन्ग इरशाद कामिल ने लिखा है और इसे पंजाब की नूरां बहनों ने गाया है. फिल्म में वीरा का किरदार निभा रहीं आलिया भट्ट पर इसे फिल्माया गया है.
इम्तियाज कहते हैं, 'पटाखा गुड्डी आजादी से जुड़ा गीत है. यह शुद्धता और उन्माद से भी जुड़ा है. इस सॉन्ग को गाने के लिए पंजाबी संगीत की सुल्ताना और ज्योति नूरां से बेहतर और कौन हो सकता था? 'रॉकस्टार' के बाद रहमान सर के साथ एक बार फिर काम करना मजेदार रहा है.'
इस गीत को लिखने वाले इरशाद कामिल कहते हैं, 'पटाखा गुड्डी में पंजाब की महक है और यह वीरा के कैरेक्टर के साथ चलता है.' 'हाइवे' 21 फरवरी को रिलीज हो रही है.