scorecardresearch
 

ऋषि कपूर और परेश रावल की फिल्‍म 'पटेल की पंजाबी शादी' 13 फरवरी को रिलीज होगी

मशहूर एक्‍टर ऋषि कपूर और परेश रावल की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' अगले साल 13 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
X
Actor Rishi Kapoor and Paresh rawal
Actor Rishi Kapoor and Paresh rawal

मशहूर एक्‍टर ऋषि कपूर और परेश रावल की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' अगले साल 13 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement

फिल्म में वीर दास, प्रेम चोपड़ा, पायल घोष, जिनाल बेलानी, दिव्या सेठ, भारती आचरेकर और टीकू तलसानिया भी मुख्य भूमिका में हैं.

'पटेल की पंजाबी शादी' में ऋषि कपूर और परेश रावल गुजराती बने हैं. इस फिल्‍म की कहानी दो गुजराती इंसानों पर आधारित है. इस फिल्‍म को संजय छैल ने डायरेक्‍ट किया है और भारत पटेल फिल्‍म के प्रोड्यसूर हैं.

इसके अलावा फिल्म में संगीत ललित पंडित और उत्तंक वोरा का है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement