कार्तिक आर्यन की फिल्म ' पति पत्नी और वो' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. क्रिटिक्स से जबरदस्त रिव्यू मिलने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई करती दिख रही है. फिल्म लगभग 30 करोड़ के बजट पर बनाई गई है. उसे देखते हुए मात्र तीन दिनों में ही फिल्म अपनी लागत निकालने में सफल साबित हुई है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पति पत्नी और वो की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर की है. 'पति पत्नी और वो' की बंपर कमाई अभी भी जारी है. फिल्म ने तीसरे दिन 14.51 करोड़ रुपये का बिजनस किया है. फिल्म की तीन दिन की कमाई 35.14 करोड़ पर पहुंच गई है. सिर्फ यही नहीं, पति पत्नी और वो कार्तिक आर्यन की तीन दिन में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले उनकी फिल्म लुका छुपी ने तीन दिन में 32.13 करोड़ का बिजनस किया था.
अगर इसी तरह वीक डे पर भी 'पति पत्नी और वो' की जबरदस्त कमाई का सिलसिला जारी रहता है तो कार्तिक आर्यन की एक और फिल्म सुपरहिट साबित होने वाली है.View this post on Instagram
बता दें, मुदस्सर अजीज निर्देशित पति पत्नी और वो, 1978 में आई संजीव कपूर, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर की पति पत्नी और वो का रीमेक है. फिल्म को सभी वर्गों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है. बच्चे क्या बूढ़ें, सभी कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं.