कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की तिकड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इन तीनों स्टार्स की फिल्म पति पत्नी और वो ने जहां पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 12.33 करोड़ का शानदार बिजनेस किया है. दोनों दिन के कलेक्शन को मिलाकर पति पत्नी और वो ने कुल 21.43 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, वहीं बजट की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 30 करोड़ है. फिल्म के ओपनिंग वीकेंड को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बहुत जल्द अपनी लागत निकालने में कामयाब होगी.
#PatiPatniAurWoh hits the bull’s eye... Witnesses all-round growth on Day 2... Wins over youngistaan as well as family audience, metros as well as mass markets... Eyes ₹ 36 cr [+/-] total in its *opening weekend*... Fri 9.10 cr, Sat 12.33 cr. Total: ₹ 21.43 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 8, 2019
कार्तिक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
फिल्म ने पहले दिन 9.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ यह कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. फिल्म में कार्तिक, चिंटू त्यागी की भूमिका में हैं. भूमि पेडनेकर ने कार्तिक की पत्नी और अनन्या पांडे ने ऑफिस सेक्रेटरी का रोल निभाया है.
#KartikAaryan versus #KartikAaryan... *Day 1* biz...
2019: #PatiPatniAurWoh ₹ 9.10 cr
2019: #LukaChuppi ₹ 8.01 cr
2015: #PyaarKaPunchnama2 ₹ 6.80 cr
2018: #SonuKeTituKiSweety ₹ 6.42 cr
2011: #PyaarKaPunchnama - which shot Kartik to fame - had collected ₹ 92 lakhs on Day 1.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 7, 2019
मुदस्सर अजीज निर्देशित पति पत्नी और वो, 1978 में आई संजीव कपूर, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर की पति पत्नी और वो का रीमेक है. डायरेक्टर मुदस्सर ने इस फिल्म में मॉर्डन कॉन्सेप्ट के साथ भरपूर मस्ती और मनोरंजन का डोज ऐड दिया है. पब्लिक और क्रिटिक्स दोनों ने फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू दिया है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को देखने सिर्फ युवा वर्ग ही नहीं बल्कि फैमिलीज भी अच्छी संख्या में आ रहे हैं.