scorecardresearch
 

BO पर पति पत्नी और वो की ताबड़तोड़ कमाई, इतना है अबतक का कलेक्शन

पति पत्नी और वो कार्तिक आर्यन की पहले हफ्ते सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले लुकछुपी ने पहले हफ्ते 53.70 करोड़, सोनू के टीटू के स्वीटी ने 45.94 करोड़, प्यार का पंचनामा ने 39.25 करोड़ की कमाई की थी.

Advertisement
X
पति पत्नी और वो
पति पत्नी और वो

Advertisement

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म पति पत्नी और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म फर्स्ट डे से बेहतरीन परफॉर्म कर रही है. अब मूवी ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म ने इस गुरुवार को भी अच्छी कमाई की है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- पति पत्नी और वो की कमाई जारी है. मूवी ने शुक्रवार को 9.10 करोड़, शनिवार को 12.33 करोड़, रविवार को 14.51 करोड़, सोमवार को 5.70 करोड़, मंगलवार को 5.35 करोड़, बुधवार को 4.62 करोड़, गुरुवार को 4.36 करोड़ की कमाई की. इस लिहाज से फिल्म का टोटल कलेक्शन 55.97 करोड़ हो गया है.

पति पत्नी और वो कार्तिक आर्यन की पहले हफ्ते सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले लुकछुपी ने पहले हफ्ते 53.70 करोड़, सोनू के टीटू के स्वीटी ने 45.94 करोड़, प्यार का पंचनामा ने 39.25 करोड़ की कमाई की थी.

Advertisement

बता दें कि फिल्म मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनीं है. मूवी को काफी पसंद किया जा रहा है. पति पत्नी और वो के साथ अर्जुन-कृति का पानीपत रिलीज हुई थी. लेकिन पति पत्नी और वो ने पानीपत को पछाड़ दिया है.

क्या है फिल्म की कहानी?

पति पत्नी और वो लखनऊ के अभिनव उर्फ चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) की कहानी है. चिंटू की शादी वेदिका त्रिपाठी (भूमि पेडनेकर) से होती है. दोनों के प्यार की गाड़ी 3 साल के बाद बैक सीट पर आने लगती है. इस बीच चिंटू की जिंदगी में ग्लैमरस तपस्या सिंह (अनन्या पांडे) की एंट्री होती है, जो कि लखनऊ में बिजनेस करने के लिए आती हैं. तपस्या के आने के बाद चिंटू उनके प्यार में पड़ जाते हैं. इसी के साथ फिल्म में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आते है.

Advertisement
Advertisement