बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कम बजट वाली कई ऐसी फिल्में की हैं जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. अब फैन्स की नजर है उनकी आने वाली फिल्म पर जिसका नाम है 'पति पत्नी और वो'. शूटिंग के दौरान फिल्म काफी चर्चा में रही और इसकी बिहाइन्ड द सीन्स तस्वीरें और वीडियो सामने आते रहे. अब फिल्म से लीड एक्टर्स का फर्ल्ट लुक जारी कर दिया गया है.
एक्टर कार्तिक आर्यन ने ट्वीट करके अपना, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे का लुक ऑफिशियली रिलीज कर दिया है. कार्तिक को फिल्म में आम आदमी वाला लुक दिया गया है जो कि मूछें रखता है और साइड की सिंपल हेयर स्टाइल रखता है. वो पूरी बाजुओं की चेकदार शर्ट पहनकर कफ के बटन लगाकर फॉर्मल पैंट पहनकर अपने ऑफिस वाले बैग के साथ निकलता है. पोस्टर के साथ कार्तिक ने लिखा, "मिलिए चिंटू त्यागी से. कानपुर के सबसे आदर्शवादी पति."
👫......💃🏻
हाये...क्या स्माइल है 😍
Miliye #ChintuTyagi se
Kanpur ke sabse आदर्शवादी Pati😉🤫#PatiPatniAurWoh 👫💃🏻@bhumipednekar @ananyapandayy @mudassar_as_is @itsBhushanKumar @junochopra @TSeries pic.twitter.com/vXSxVpJk1A
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 15, 2019
बात करें भूमि पेडनेकर के लुक की तो उन्हें एक स्टाइलिश हाउसवाइफ का लुक दिया गया है. वह साड़ी पहनती हैं और क्योंकि उनके हाथ में CBSC की एक बुक नजर आ रही है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि संभवतः वह फिल्म में एक टीचर की भूमिका निभाती नजर आएं. पोस्टर के साथ कार्तिक ने लिखा, "चिंटू त्यागी को वेदिका से अच्छी पत्नी कहां मिलेगी? नजर ना लगे."
👫..💃🏻#ChintuTyagi jaise Pati ko #Vedika se achhi Patni kahan milegi ?
Nazar na lagey 🧿 😉🤫#PatiPatniAurWoh 👫💃🏻@bhumipednekar @ananyapandayy @mudassar_as_is @itsBhushanKumar @junochopra @TSeries pic.twitter.com/jwnJ5mNnMN
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 15, 2019
🕺🏻💃🏻
Aur #ChintuTyagi ki tapasya bhang karne aa rahi hai #Tapasya ji ❤🤫#PatiPatniAurWoh 👫💃🏻 @ananyapandayy @bhumipednekar @mudassar_as_is @itsBhushanKumar @junochopra @TSeries @tseriesfilms @BRStudiosLLP pic.twitter.com/ARecbS9HhP
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 15, 2019
अब बात करते हैं अनन्या पांडे के लुक की जिनके पोस्टर पर लिखा गया है कि ये अग्निपथ है, इसे कोई पार नहीं कर पाया है. अनन्या पांडे का लुक काफी स्टाइलिश है. अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक उनका रोल फिल्म में चिंटू त्यागी की सेक्रेटरी का होगा. यलो कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहने और सनग्लासेज लगाए अनन्या काफी अट्रेक्टिव लग रही हैं. इन तीनों ही लुक्स पर पब्लिक का रिएक्शन पॉजिटिव है और इन्हें खूब शेयर किया जा रहा है.