कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म पति, पत्नी और वो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है. दरअसल फिल्म के ट्रेलर के एक हिस्से में चिंटू कहता है, 'बीवी से सेक्स मांग लें तो हम भिखारी. बीवी को सेक्स करने से मना कर दें, तो हम अत्याचारी. और किसी तरह जुगाड़ लगा के उससे सेक्स हासिल कर लें न तो बलात्कारी भी हम.'
ये डायलॉग जनता को रास नहीं आया और ट्विटर पर इस डायलॉग को लेकर लोगों ने खूब नाराजगी भी जताई. लोगों ने कहा कि मैरिटल रेप कोई मजाक की बात नहीं है. इसके साथ ही फिल्म से इस डायलॉग को हटाने की मांग की गई थी. इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने बलात्कार शब्द को म्यूट करने का फैसला किया था.
अब इस विवाद को लेकर फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने बात की है. अजीज ने हाल ही में पीटीआई के साथ बातचीत में बताया कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बलात्कार शब्द को म्यूट किया गया है. मैं हमेशा से ये मानता आया हूं कि छोटी लड़कियों को भी पता होना चाहिए कि रेप क्या होता है. ये बेहद घिनौना अपराध है लेकिन अगर आप इसके बारे में बात नहीं करोगे तो लोगों में जागरुकता कैसे आएगी. शब्दों को मत रोकिए बल्कि इन अपराधों को रोकने पर फोकस कीजिए. उन्होंने आगे कहा, इस शब्द को म्यूट करने से आपको कुछ हासिल होने वाला नहीं है. ये कैसा डबल स्टैंडर्ड है कि फिल्म थ्री इडियट्स में एक शख्स लेटर से पढ़कर 36 बार बलात्कार शब्द का इस्तेमाल करता है और सभी हंस रहे होते हैं और किसी को कोई समस्या नहीं होती.
कार्तिक और भूमि की इस मामले में अलग है राय
हालांकि कार्तिक और भूमि की इस बारे में अलग राय है और दोनों सितारे इस डायलॉग को लेकर माफी मांग चुके हैं. भूमि ने भी कार्तिक की तरह लोगों की भावनाओं को आहत ना करने की बात कही थी. फिल्म पति पत्नी और वो की बात करें तो इसमें कार्तिक और भूमि के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे है. ये शादीशुदा जीवन और अफेयर के बारे में बनी 1978 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है. फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है.